T20 World Cup 2024 India Team: जून महीने में अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान होंगे। जबकि स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या उपकप्तानी संभालेंगे। इसके अलावा स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत को विकेटकीपर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली नेशनल सेलेक्शन कमेटी ने दर्जनों खिलाड़ियों को लेकर मंगलवार को चर्चा की। इसके बाद आखिरकार इन 15 खिलाड़ियों को चुना गया।