Roger Federer Retirement: दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने की संन्यास की घोषणा, बोले- अब मैं 41 साल का हो गया हूं

उन्होंने लिखा, "जैसा कि आप में से बहुत से लोग जानते हैं। पिछले तीन सालों में मैंने कई चोटों और सर्जरी के रूप में चुनौतियों का सामना किया है।"

अपडेटेड Sep 15, 2022 पर 8:22 PM
Story continues below Advertisement
दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने की संन्यास की घोषणा

Roger Federer Retirement: टेनिस (Tennis) के दिग्गज खिलाड़ी रोजर फेडरर (Roger Federer) ने संन्यास की घोषणा कर दी है। फेडरर लेवर कप 2022 के बाद पेशेवर टेनिस से संन्यास ले लेंगे। फेडरर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए ये ऐलान किया है।

उन्होंने लिखा, "जैसा कि आप में से बहुत से लोग जानते हैं। पिछले तीन सालों में मैंने कई चोटों और सर्जरी के रूप में चुनौतियों का सामना किया है। मैंने पूरी तरह से फॉर्म में लौटने के लिए कड़ी मेहनत की है।"

फेडरर ने आगे कहा, "...लेकिन मैं अपने शरीर की क्षमताओं और सीमाओं को भी जानता हूं। मुझे हाल ही में इसका अंदेशा भी हुआ। मैं अब 41 साल का हो गया हूं।"


उन्होंने कहा, "यह एक मुश्किल फैसला है, क्योंकि टूर ने मुझे जो कुछ भी दिया है, मैं उसे याद करूंगा। हालांकि, जश्न मनाने के लिए भी बहुत कुछ है। मैं खुद को धरती पर सबसे भाग्यशाली लोगों में से एक मानता हूं। मुझे टेनिस खेलने का एक स्पेशल टैलेंट मिला और मैंने इसे उस स्तर तक पहुंचाया, जिसकी मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी।"

फेडरर ने राफेल नडाल और नोवाक जोकोविच के साथ इस खेल पर राज किया और उन्हें अक्सर 'बिग थ्री' कहा जाता था।

इवान लजुबिकिक और सेवेरिन लूथी उनके कोच रहे हैं। फेडरर को 310 हफ्तों के लिए एसोसिएशन ऑफ टेनिस प्रोफेशनल्स (ATP) की तरफ से विश्व नंबर 1 का स्थान दिया गया था, जिसमें लगातार 237 हफ्तों का रिकॉर्ड शामिल है। साल के अंत में वह पांच नंबर 1 खिलाड़ी रहे।

विम्बलडन के बाद से कोर्ट पर नहीं उतरे

20 ग्रैंडस्लैम खिताब जीत चुके फेडरर जुलाई 2021 में विम्बलडन में खेलने के बाद कोर्ट पर नहीं उतरे हैं। इसके बाद उनके घुटने की कई सर्जरी हुई, इसे देखते हुए यह खबर हैरान करने वाली नहीं है।

लेकिन वह इस साल जुलाई में आल इंग्लैंड क्लब में सेंटर कोर्ट के 100 साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए थे और उन्होंने कहा था कि उन्हें एक और बार वहां खेलने की उम्मीद है। उन्होंने यह भी कहा था कि वह अक्टूबर में स्विस इंडोर में टूर्नामेंट में खेलेंगे।

Novak Djokovic के पास कोविड की दवा विकसित कर रही कंपनी की बड़ी हिस्सेदारी : सीईओ

 

फेडरर ने ट्विटर पर पोस्ट किया कि अगले हफ्ते लंदन में लीवर कप उनका आखिरी प्रोफेशनल टूर्नामेंट होगा। यह एक टीम स्पर्धा है, जिसे उनकी मैनेजमेंट कंपनी आयोजित करती है।

फेडरर का आखिरी मैच सात जुलाई 2021 में था, जब वह सेंटर कोर्ट पर विम्बलडन क्वार्टरफाइनल में हुबर्ट हुर्काज से हार गए थे। इसके तुरंत बाद फेडरर के दाहिने घुटने की सर्जरी हुई जो डेढ़ साल में उनके घुटने का तीसरा ऑपरेशन था।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।