IPL 2024 में अपने अहम एलिमिनेटर मैच से पहले आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अपना प्रैक्टिस सेशन रद्द कर दिया है। यह प्रैक्टिस सेशन अहमदाबाद के गुजरात कॉलेज ग्राउंड पर होना था। टीम की ओर से इसे रद्द करने की कोई वजह नहीं बताई गई है। हालांकि, आनंदबाजार पत्रिका की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि विराट कोहली (Virat Kohli) की सुरक्षा को लेकर खतरे के बीच यह निर्णय लिया गया है। बता दें कि दो दिन पहले ही गुजरात एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) ने अहमदाबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट से ISIS से जुड़े चार संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है।