Get App

Virat Kohli की सुरक्षा को खतरा, एलिमिनेटर मैच से पहले RCB का प्रैक्टिस सेशन रद्द

Terror threat against Virat Kohli: रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैनेजमेंट दोनों को आतंकी खतरे के बारे में सूचित किया गया था। हालांकि, राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात कॉलेज ग्राउंड में अपने प्रैक्टिस सेशन को जारी रखने का फैसला किया। वहीं, RCB मैनेजमेंट ने इसे रद्द कर दिया

MoneyControl Newsअपडेटेड May 22, 2024 पर 4:37 PM
Virat Kohli की सुरक्षा को खतरा, एलिमिनेटर मैच से पहले RCB का प्रैक्टिस सेशन रद्द
IPL 2024 में अपने अहम एलिमिनेटर मैच से पहले आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अपना प्रैक्टिस सेशन रद्द कर दिया।

IPL 2024 में अपने अहम एलिमिनेटर मैच से पहले आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अपना प्रैक्टिस सेशन रद्द कर दिया है। यह प्रैक्टिस सेशन अहमदाबाद के गुजरात कॉलेज ग्राउंड पर होना था। टीम की ओर से इसे रद्द करने की कोई वजह नहीं बताई गई है। हालांकि, आनंदबाजार पत्रिका की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि विराट कोहली (Virat Kohli) की सुरक्षा को लेकर खतरे के बीच यह निर्णय लिया गया है। बता दें कि दो दिन पहले ही गुजरात एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) ने अहमदाबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट से ISIS से जुड़े चार संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है।

आतंकवादियों के ठिकानों पर तलाशी, हथियार, संदिग्ध वीडियो और टेक्स्ट मैसेज बरामद

रिपोर्ट्स के मुताबिक इन संदिग्धों को एक अज्ञात जगह पर ले जाया गया और उनसे अहमदाबाद एयरपोर्ट पर मौजूद होने के उनके मकसद के बारे में पूछताछ की गई। इसी दिन तीन आईपीएल टीमें आईपीएल 2024 प्लेऑफ के लिए शहर में पहुंची थीं। पुलिस ने संदिग्ध आतंकवादियों के ठिकानों पर गहन तलाशी ली और हथियार, संदिग्ध वीडियो और टेक्स्ट मैसेज बरामद किए।

रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैनेजमेंट दोनों को आतंकी खतरे के बारे में सूचित किया गया था। हालांकि, राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात कॉलेज ग्राउंड में अपने प्रैक्टिस सेशन को जारी रखने का फैसला किया। वहीं, RCB मैनेजमेंट ने इसे रद्द कर दिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें