पेरिस ओलिंपिक खेलों से एक दिल तोड़ देने वाली खबर सामने आई, जब भारत की विनेश फोगाट को 50 किलोग्राम महिला फ्रीस्टाइल कुश्ती फाइनल से बाहर कर दिया गया। 140 करोड़ लोगों को विनेश गोल्ड मेडल की उम्मीद थी, क्योंकि उन्होंने ओलिंपिक खेलों में कुश्ती फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली देश की पहली महिला बनकर एक इतिहास रच दिया था। लेकिन, जैसे ही विनेश के गोल्ड मेडल मुकाबले से पहले पूरे देश में प्रार्थनाएं शुरू हुईं, तो वहीं पूरे खेल जगत को एक बड़ा झटका लगा। खबर आई कि विनेश को 50 किलोग्राम की लिमिट से लगभग 100 ग्राम वजन ज्यादा होने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया।