विनेश फोगाट को बहुत बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट ने उनकी सिल्वर मेडल दिए जाने की मांग को ठुकरा दिया है। पेरिस ओलिंपिक में महिलाओं की 50 Kg कैटेगरी में फ्रीस्टाइल कुश्ती में विनेश फोगाट को फाइनल मैच से ठीक पहले ज्यादा वजन होने के चलते बाहर कर दिया गया था, जिसके बाद उन्होंने CAS के सामने ज्वाइंच सिल्वर मेडल दिए जाने की अपील की थी। CAS एडहॉक कमेटी ने यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) के खिलाफ विनेश फोगाट की अपील खारिज कर दी। उन्हें कैसा भी ओलिंपिक मेडल नहीं मिलेगा। हालांकि, उनके पास अभी भी फैसले के खिलाफ अपील करने का मौका है।