Get App

Vinesh Phogat: आखिरी उम्मीद भी टूटी! विनेश फोगाट को नहीं मिलेगा कोई मेडल, CAS ने ठुकराई सिल्वर देने की मांग

पेरिस ओलिंपिक में महिलाओं की 50 Kg कैटेगरी में फ्रीस्टाइल कुश्ती में विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को फाइनल मैच से ठीक पहले ज्यादा वजन होने के चलते बाहर कर दिया गया था, जिसके बाद उन्होंने CAS के सामने ज्वाइंच सिल्वर मेडल दिए जाने की अपील की थी। उन्हें कैसा भी ओलिंपिक मेडल नहीं मिलेगा। हालांकि, उनके पास अभी भी फैसले के खिलाफ अपील करने का मौका है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 14, 2024 पर 9:49 PM
Vinesh Phogat: आखिरी उम्मीद भी टूटी! विनेश फोगाट को नहीं मिलेगा कोई मेडल, CAS ने ठुकराई सिल्वर देने की मांग
एक और झटका! विनेश फोगाट को नहीं मिलेगी कोई मेडल, CAS ने ठुकराई सिल्वर मेडल देने की मांग

विनेश फोगाट को बहुत बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट ने उनकी सिल्वर मेडल दिए जाने की मांग को ठुकरा दिया है। पेरिस ओलिंपिक में महिलाओं की 50 Kg कैटेगरी में फ्रीस्टाइल कुश्ती में विनेश फोगाट को फाइनल मैच से ठीक पहले ज्यादा वजन होने के चलते बाहर कर दिया गया था, जिसके बाद उन्होंने CAS के सामने ज्वाइंच सिल्वर मेडल दिए जाने की अपील की थी। CAS एडहॉक कमेटी ने यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) के खिलाफ विनेश फोगाट की अपील खारिज कर दी। उन्हें कैसा भी ओलिंपिक मेडल नहीं मिलेगा। हालांकि, उनके पास अभी भी फैसले के खिलाफ अपील करने का मौका है।

इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन (IOA) की अध्यक्ष डॉ. पीटी उषा ने इस फैसले पर निराश और हैरानी जताई है। कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) में सोल आर्बिट्रेटर ने UWW और इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी के खिलाफ विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) इस याचिका को खारिज कर दिया है।

इससे एक दिन पहले मंगलाव 13 अगस्त को CAS ने विनेश की याचिका पर फैसला और तीन दिनों के लिए टाल दिया था। खेलों की सबसे बड़ अदालत को सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद मंगलवार को फैसला सुनाना था, लेकिन इसे फिर तीसरी बार टाल दिया गया था। इससे 29 साल की विनेश का इंतजार बढ़ गया था।

महज 100 ग्राम ज्यादा था वजन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें