Virat Kohli : टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने हाल ही में टीम इंडिया के साथ चैंपियंस ट्रॉफी जीती। उनके फैंस को उम्मीद थी कि वह इस बड़ी जीत पर सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट जरूर करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।विराट कोहली काफी समय से सोशल मीडिया पर ज़्यादा एक्टिव नहीं हैं। कुछ फैंस का मानना है कि बीसीसीआई के साथ किसी विवाद के कारण उन्होंने पोस्ट करना बंद कर दिया है। लेकिन अब विराट ने खुद इस पर अपना बयान दिया है और बताया है कि उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी क्यों बनाई है।