Tariff War: अमेरिका में दोबारा सत्ता में आने के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ वार शुरू कर दी है। सीएनबीसी-टीवी18 को सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि अमेरिका चाहता है कि भारत और अमेरिका के बीच जिन भी चीजों का लेन-देन होता है, उसमें से एग्रीकल्चरल प्रोडक्ट्स को छोड़ बाकी सभी पर टैरिफ शून्य कर दिया जाए यानी कि कोई भी शुल्क न लगाया जाए। इस मामले में दोनों देशों के अधिकारी बातचीत कर रहे हैं। कॉमर्स मिनिस्टर ने भी इस मामले में अमेरिका से बातचीत की है। हालांकि सूत्रों का कहना है कि अमेरिका 2 अप्रैल से लगने वाले रेसिप्रोकल यानी जैसे को तैसा टैरिफ से भारत को छूट देने के मूड में नहीं है।