2000 Rupee Notes News: देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने कहा है कि ग्राहक अपने 2,000 रुपये के नोटों को बिना किसी फॉर्म और आईडी प्रूफ के बदल सकते हैं। SBI ने कहा है कि 20,000 रुपये तक के नोट बिना आईडी प्रूफ के बदलवाए जा सकेंगे। बता दें कि एसबीआई का यह स्पष्टीकरण सोशल मीडिया पर चल रहीं उन अफवाहों के बाद सामने आया है, जिनमें दावा किया जा रहा था कि 2000 रुपये के नोट एक्सचेंज करने के लिए आईडी प्रूफ, आधार कार्ड दिखाने के साथ ही एक फॉर्म या स्लिप भी भरना होगा।
तमाम तरह की अफवाहें सामने आने के बाद स्टेट बैंक ने रविवार को एक आधिकारिक बयान जारी कर स्पष्ट किया कि SBI के ब्रांच में 2000 रुपये के नोट को बदलते समय किसी भी तरह के पहचान पत्र की जरूरत नहीं है।
SBI के मुख्य महाप्रबंधक (परिचालन) एस. मुरलीधरन की ओर से जारी सर्कुलर में कहा गया है कि बैंक की सभी ब्रांचों में बिना कोई स्लिप भरे ही 2000 रुपये के नोट बदले जाएंगे। साथ ही नोट बदलते समय ग्राहक को अपना कोई भी पहचान पत्र देने की आवश्यकता नहीं है।
बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार 19 मई की शाम को 2,000 रुपये के नोट को सितंबर, 2023 के बाद चलन से हटाने की घोषणा की थी। हालांकि इस मूल्य के नोट को बैंकों में 23 मई से 30 सितंबर तक जमा या बदला जा सकता है।
RBI ने एक बयान में कहा कि उसने बैंकों से तत्काल प्रभाव से 2,000 रुपये के नोट जारी करना बंद करने को कहा है। केंद्रीय बैंक ने इस घोषणा के बाद जारी एक बयान में कहा कि अभी चलन में मौजूद 2,000 रुपये के नोट वैध करेंसी बने रहेंगे।
रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को 30 सितंबर तक ये नोट जमा करने एवं बदलने की सुविधा देने को कहा है। बैंकों में 23 मई से 2,000 रुपये के नोट बदले जा सकेंगे। हालांकि, एक बार में सिर्फ 20,000 रुपये मूल्य के नोट ही बदले जाएंगे।
इसके साथ ही आरबीआई ने बैंकों से 2,000 रुपये का नोट देना तत्काल प्रभाव से बंद करने को कहा है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि RBI ने 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोट चलन से हटाने के बाद नवंबर, 2016 में 2,000 रुपये के नोट पहली बार जारी किए थे।