Credit Cards

इस प्रोफेशन के मर्द सबसे ज्यादा होते हैं धोखेबाज! इस आदत को देखते ही ब्रेकअप करने में है भलाई

आजकल रिश्तों में धोखा मिलना आम हो गया है। कई बार हमें समझ नहीं आता कि हमने क्या गलती की जो हमारे पार्टनर ने हमें धोखा दिया। लॉयल पार्टनर को ढूंढना अब काफी मुश्किल हो गया है। एक महिला ने धोखेबाज पुरुषों को पहचानने के कुछ आसान तरीके बताए हैं। इन तरीकों को ध्यान में रखकर आप धोखे से बच सकती है।

अपडेटेड Jan 16, 2025 पर 5:10 PM
Story continues below Advertisement
एक महिला जो पिछले कई सालों से ऐसे धोखेबाज पुरुषों को पकड़ने का काम कर रही है, जो अपने पार्टनर को धोखा दे रहे हैं। महिला ने ऐसे मर्दों को पहचानने के कुछ खास तरीके भी बताई है

आज के समय में किसी भी रिश्तें में धोखा मिलना आम बात हो गई है। कई बार हमें ऐसा लगता है कि आखिर हमने ऐसा क्या किया जो हमारे पार्टनर ने हमको धोखा दिया। आज के समय में लॉयल पार्टनर का मिलना सबसे बेहद मुश्किल हो गया है। आप भले ही पूरी ईमानदारी के साथ अपना रिश्ता निभा रहे हों, लेकिन यह जरूरी नहीं कि आपके सामने वाला भी आपके लिए उतना ही वफादार हो।

ऐसे में एक महिला जो पिछले कई सालों से ऐसे धोखेबाज पुरुषों को पकड़ने का काम कर रही है, जो अपने पार्टनर को धोखा दे रहे हैं। महिला ने ऐसे मर्दों को पहचानने के कुछ खास तरीके भी बताई है। उनके मुताबिक, अगर आप इन बातों पर ध्यान दें तो समय रहते इन धोखेबाजों से बचा जा सकता है।

कैसे पहचान करती है बेवफा पुरुषों की


'डेली स्टार' की रिपोर्ट के मुताबिक, मैडेलिन स्मिथ सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके धोखेबाज पुरुषों की पहचान करती हैं। मैडेलिन की क्लाइंट्स वे महिलाएं होती हैं, जो अपने पतियों या बॉयफ्रेंड्स पर शक करती हैं और सच्चाई जानने के लिए वे मैडेलिन को हायर करती हैं।

कितना लेती है फीस

पिछले तीन वर्षों में मैडेलिन ने कम से कम 5,000 से अधिक मामलों में जांच की है। इनमें से सैकड़ों मामलों में उन्होंने पुरुषों को धोखा देते हुए ही पकड़ा है। महिलाएं सीधे मैडेलिन स्मिथ से संपर्क करती हैं और उनकी सेवा के लिए लगभग 65 डॉलर (लगभग 5,614 रुपये) का भुगतान करती हैं। इसके बदले, मैडेलिन उनके पार्टनर से सोशल मीडिया पर संपर्क करती हैं और बातचीत के स्क्रीनशॉट्स अपनी क्लाइंट को भेजती हैं। अगर मामला ज्यादा कठिन हो या अधिक कोई प्लान बनाने की जरूरत हो तो उनकी फीस बढ़ जाती है। 30 साल की मैडेलिन के मुताबिक, उनको लगातार ऐसे काम के लिए अनुरोध मिलते रहते हैं।

सोशल मीडिया से करें धोखेबाज की पहचान

मैडेलिन स्मिथ का कहना है कि आप किसी व्यक्ति के सोशल मीडिया अकांउट को देखकर ही पता लगा सकते है कि वह इंसान धोखेबाज है या नहीं। मैडेलिन ने बताया अगर कोई व्यक्ति अपनी छुट्टियों की कई तस्वीरें पोस्ट करता है और उनमें अकेला नजर आता है तो यह एक चेतावनी हो सकती है। वे शायद किसी के साथ हैं शायद अपने अपने पार्टनर के साथ, लेकिन वे नहीं चाहते कि यह बात सबको पता चले। इसलिए वह अकेले की फोटो पोस्ट करते हैं।"

इस प्रोफेशन के लोग देते है धोखा

मैडलिन ने यह भी बताया कि पुलिस विभाग में काम करने वाले पुरुषों के धोखा देने की संभावना सबसे ज्यादा होती है। उन्होंने कहा, "जब से मैंने यह काम शुरू किया है, तब से मैंने शायद 100 से ज्यादा पुलिस अधिकारियों को पकड़ा है। मेरे अनुभव में यह सबसे ज्यादा धोखा देने वाला पेशा है।" उनका दावा है कि उन्होंने 100 पुलिस अधिकारियों को धोखाधड़ी करते हुए पकड़ा है। इसके बाद अग्निशामक, पैरामेडिक्स और सैन्यकर्मी हैं। इस सूची में पर्सनल जिम ट्रेनर भी सबसे ऊपर हैं। डॉक्टर उनकी सूची में सबसे आखिर में आते हैं।

Mahakumbh 2025: अब हर घर तक पहुंचेगा महाकुंभ का 'महाप्रसाद', वायु ऐप से मिलेगा घर बैठे, ऐसे करें ऑर्डर

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।