Get App

Aadhaar को और सुरक्षित बनाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी और मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करेगा UIDAI

UIDAI के सीईओ ने कहा कि आधार ने सरकारी खजाने को 2.25 लाख करोड़ रुपये की बचत की है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 16, 2021 पर 6:44 PM
Aadhaar को और सुरक्षित बनाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी और मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करेगा UIDAI
सौरभ गर्ग ने बताया कि देश में कुल 700 सरकारी योजनाओं को आधार से लिंक किया जा चुका है (Reuters)

Aadhaar 2.0: यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) के CEO सौरभ गर्ग (Saurabh Garg) ने गुरुवार को बताया कि देश में कुल 700 सरकारी योजनाओं को आधार (Aadhaar) से लिंक किया जा चुका है और इसकी वजह से सरकारी खजाने को 2.25 लाख करोड़ रुपये की बचत हो चुकी है।

गर्ग ने न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि ऐसा सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार पर लगाम लगने और सब्सिडी चोरी बंद होने की वजह से हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि देश में लगभग सभी व्यस्क को यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर मिल चुका है और अब बच्चों के नामांकन की कोशिश जारी है।

Ajay Mishra Teni Updates: राहुल गांधी ने लोकसभा में की अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त करने की मांग, गृह राज्य मंत्री को बताया 'क्रिमिनल'

अधिकारी ने आगे कहा कि वे आधार को मजबूत करने और इसे और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence), ब्लॉकचेन (Blockchain Technology) और मशीन लर्निंग (Machine Learning) जैसी नई टेक्नोलॉजी का उपयोग करने पर विचार कर सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें