Acharya Satyendra Das: अयोध्या राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का बुधवार (12 फरवरी) को लखनऊ में 85 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। माघ पूर्णिमा के पवित्र दिन सुबह सात बजे के लगभग उन्होंने पीजीआई लखनऊ में अंतिम सांस ली। 3 फरवरी को पुजारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। फिर स्ट्रोक आने के बाद उन्हें न्यूरोलॉजी वार्ड एचडीयू में शिफ्ट कर दिया गया था। वे वर्ष 1993 से श्री रामलला की सेवा पूजा कर रहे थे। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चंपत राय एवं मंदिर व्यवस्था से जुड़े अन्य लोगों ने मुख्य अर्चक के देहावसान पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी आचार्य दास के निधन पर शोक व्यक्त किया है।