FEBRUARY 12, 2025 / 11:52 AM IST
Mahakumbh 2025 Live: सभी ट्रेन सामान्य रूप से चल रही है, अफवाहों पर ध्यान न दें – प्रयागराज, DM
प्रयागराज के DM रवींद्र कुमार मंदार ने कहा कि माघी पूर्णिमा का स्नान कल रात से ही सुरक्षित तरीके से चल रहा है। श्रद्धालु लगातार पहुंच रहे हैं। 322 से अधिक सिविल अधिकारी और 9000 से अधिक बल तैनात हैं। 60 से अधिक RAF कंपनियां तैनात हैं, ट्रैफिक पुलिस भारी संख्या में तैनात है।
अफवाहें भी फैलाई जा रही हैं, अफवाहों पर ध्यान न दें। मेला स्पेशल ट्रेन और अन्य ट्रेनें सामान्य रूप से चल रही हैं। यह एक ऐतिहासिक अवसर है। मुख्यमंत्री और प्रशासन के निर्देश पर हम पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं कि लोगों को कोई परेशानी न हो। पिछले कुछ दिनों में जो ट्रैफिक जाम की समस्या थी, उसके लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है। करीब 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु अब तक स्नान कर चुके हैं।