Health Tips: आज कल की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में खानपान और लाइफ स्टाइल में काफी बदलाव हुआ है। हम ऐसी बहुत सी चीजें खाने लगे हैं, जो सेहत के लिए हानिकारक हैं। इससे पेट की कई तरह की बीमारियां फैलने लगी हैं। इन्हीं बीमारियों में एक एसिड रिफ्लक्स है। एसिड रिफ्लक्स एक तरह का पाचन रोग है। इसमें पेट का अम्ल पित्त भोजन नली की परत में जलन पैदा करने लगता है। इसे और आसान भाषा में कहें तो पेट के एसिड्स जब गले तक आने लगते हैं तो उसे एसिड रिफ्लक्स कहते हैं। जिससे सीने में जलन महसूस होती है। ऐसे में व्यक्ति को खट्टी डकार, एसिडिटी (Acidity) और गले में जलन जैसी कई समस्याओं से दो चार होना पड़ता है।