Adda 247 Proposal: ऑनलाइन क्लासेस (Online Classes) इन दिनों पढ़ने का सबसे सस्ता और आसान तरीका हैं। लाखों बच्चे कंपीटिशन (Preparing for Competition) की तैयारी के लिए यूट्यूब पर निर्भर हैं। ऐसे में लाइव क्लासेस (Live Classes) जैसे फीचर्स बच्चों के साथ कनेक्ट करने और उन्हें चीजें समझाने के लिए सबसे बेस्ट हैं। वैसे तो सबके अपने फेवरेट सब्जेक्ट, चैनल और टीचर होते ही हैं। यूट्यूब का फेमस चैनल Adda247 चर्चा में है। चैनल के एक मेल टीचर ने फीमेल चीटर को लाइव क्लास के दौरान प्रपोज किया। इस वीडियो को लेकर इंटरनेट दो गुटों में बंट गया है।
