ऑस्ट्रेलिया की पॉपुलर एयरलाइन क्वांटास एयरवेज (Qantas Airways) इन दिनों चर्चा में है। दरअसल, हाल ही में सिडनी से टोक्यो जा रही इसकी एक फ्लाइट में सभी स्क्रीन पर अचानक एक एडल्ट फिल्म चल गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक इन-फ्लाइट एंटरटेनमेंट सिस्टम में तकनीकी खामियों के चलते ऐसा हुआ। एयरलाइन ने फ्लाइट में गलती से R-रेटेड फिल्म Daddio चला दी। हैरानी की बात यह है कि पैसेंजर के पास चल रही इस एडल्ट फिल्म को बंद करने का विकल्प भी नहीं था। इसके चलते फ्लाइट में सफर कर रहे कई परिवार और बच्चे असहज हो गए।
