Get App

फ्लाइट में तकनीकी खामियों की वजह से अचानक चल गया एडल्ट फिल्म, एयरलाइन ने मांगी माफी

Qantas क्रू को इस एडल्ट फिल्म बदलने में करीब एक घंटा लग गया। इसके चलते सभी यात्रियों के लिए माहौल बहुत अजीब हो गया, खासकर बच्चों के साथ यात्रा करने वाले परिवारों के लिए। एक Reddit यूजर ने फिल्म की कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं, जिसमें अनुचित सीन थे

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 07, 2024 पर 10:58 PM
फ्लाइट में तकनीकी खामियों की वजह से अचानक चल गया एडल्ट फिल्म, एयरलाइन ने मांगी माफी
ऑस्ट्रेलिया की पॉपुलर एयरलाइन क्वांटास एयरवेज इन दिनों चर्चा में है।

ऑस्ट्रेलिया की पॉपुलर एयरलाइन क्वांटास एयरवेज (Qantas Airways) इन दिनों चर्चा में है। दरअसल, हाल ही में सिडनी से टोक्यो जा रही इसकी एक फ्लाइट में सभी स्क्रीन पर अचानक एक एडल्ट फिल्म चल गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक इन-फ्लाइट एंटरटेनमेंट सिस्टम में तकनीकी खामियों के चलते ऐसा हुआ। एयरलाइन ने फ्लाइट में गलती से R-रेटेड फिल्म Daddio चला दी। हैरानी की बात यह है कि पैसेंजर के पास चल रही इस एडल्ट फिल्म को बंद करने का विकल्प भी नहीं था। इसके चलते फ्लाइट में सफर कर रहे कई परिवार और बच्चे असहज हो गए।

'सेक्सुअल कंटेंट से भरी थी मूवी'

एक यात्री ने Reddit पर दावा किया कि "इसे रोकने, कम करने या बंद करने का कोई तरीका नहीं था।" घटना के बाद क्वांटास ने माफी मांगी और कहा कि वे अभी स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं। यूजर ने लिखा, "तो मैं आज सिडनी से हनेडा जा रही क्वांटास की फ्लाइट QF59 पर था और इन-फ्लाइट एंटरटेनमेंट सिस्टम डाउन था। एक घंटे की देरी के बाद पायलट ने फिर भी उड़ान भरने का फैसला किया, लेकिन क्रू के लिए एकमात्र विकल्प यह था कि वे हर स्क्रीन पर एक मूवी चलाएं और इसे रोकना, कम करना या बंद करना असंभव था। यहां जरूरी बात यह है कि उन्होंने जो मूवी चलाई वह बेहद अनुचित थी। इसमें ग्राफिक न्यूडिटी और बहुत सारी सेक्सुअल कंटेंट थी, इसमें आप आप हेडफोन के बिना स्क्रीन पर टेक्स्ट पढ़ सकते थे।"

एक घंटे तक चलती रही फिल्म

सब समाचार

+ और भी पढ़ें