Amazon ने दूसरे चरण की छंटनी का ऐलान कर दिया है। इस बार अलग-अलग डिपार्टमेंट से करीब 9000 लोगों की नौकरी जाएगी। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, जिन डिपार्टमेंट से लोगों की नौकरी जाएगी उनमें AWS, पीपल एक्सपीरियंस एंड टेक्नोलॉजी (PXT), एडवर्टाइजिंग और Twitch शामिल है। कंपनियों के भेजी गई ईमेल में Amazon के CEO एंडी जेसी ने कहा है कि यह बेहद मुश्किल फैसला था। लेकिन कंपनी के लॉन्ग टर्म कामयाबी के लिए यह कदम उठाना जरूरी था।
