भारतीय उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने बुधवार को एक वीडियो शेयर कर महिंद्रा ग्रुप के 'मेटावर्स (Metaverse)' की दुनिया में उतरने की जानकारी दी। आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, "महिंद्रा ग्रुप ने मेटावर्स में कदम रखा है। आप भी हमारे साथ आइए। हमारा मानना है कि यह सिर्फ एक गढ़ी हुई वर्चअुल दुनिया नहीं है; बल्कि यह एक ऐसी जगह भी है जहां हम वास्तविक दुनिया को एक बेहतर जगह बनाने के लिए समाधान तलाश सकते हैं।"
आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट कर यह जानकारी दी है। वीडियो में आनंद महिंद्रा कहते हैं, "मैं एक ऐसे जगह पर आपका स्वागत करना चाहता हूं जिसे हम बना रहे हैं, यह असली दुनिया या अन्य संभावित दुनिया का एक साझा, यथार्थवादी और 3D एहसास है, जिसमें लोग डिजिटल अवतार के रूप में भाग लेते हैं। हम इसे सिम्पलीसिटी (SimpliCity) कहते हैं।"
महिंद्रा की मेटावर्स दुनिया- SimpliCity एक वर्चुअल शहर होगा, जिसे महिंद्रा ग्रुप ने मेटावर्स में बनाया है। इसे महिंद्रा ग्रुप की सॉफ्टवेयर कंपनी टेक महिंद्रा ने तैयार किया है। SimpliCity में कई चीजें होंगी, जिसमें एक कार डीलर, एनएफटी मार्केटप्लेस, वर्चुअल बैंक और गेमिंग सेंटर होगा।
आनंद महिंद्रा के वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं-
मेटावर्स एक तरह से वर्चुअल दुनिया है। इसे भविष्य की टेक्नोलॉजी भी कहा जा रहा है। मेटावर्स का उद्देश्य असली दुनिया और वर्चुअल दुनिया को एक-दूसरे से जोड़कर करीब लाना है, ताकि इंसान वर्चुअल दुनिया को काफी हद तक असली समझ कर जी सके। मेटावर्स पर इस समय फेसबुक, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, एपिक गेम्स सहित दुनिया की तमाम बड़ी कंपनियां काम कर रही हैं। यहां तक कि फेसबुक ने जब अपनी पैरेंट कंपनी का नाम Meta रखा, तो इसके पीछे भी यह उद्देश्य बताया कि कंपनी अब मेटावर्स पर काफी फोकस करेगी।
NFT भी लॉन्च कर चुकी है महिंद्रा एंड महिंद्रा
इससे कुछ दिनों पहले महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने नॉन-फंजिबल टोकन की दुनिया में उतरने का ऐलान किया था। महिंद्रा ने अपनी लोकप्रिय एसयूवी थार के लिए 4 एनएफटी जारी किए हैं। इसके साथ ही ऑटो सेक्टर में एनएफटी लॉन्च करने वाली महिंद्रा एंड महिंद्रा पहली भारतीय कंपनी बन गई है। Mahindra Thar एनएफटी नलाइन एनएफटी मार्केटप्लेस 'महिंद्रा गैलरी' पर नीलामी शुरू हो गई है और 31 मार्च इसके लिए बोली लगाने की आखिरी तारीख है।
दलेर मेंहदी ने मेटावर्स में खरीदी है जमीन
आनंद महिंद्रा ने जहां मेटावर्स में अपना पूरा शहर बसाने का ऐलान किया है। वहीं पंजाबी सिंगर दलेर मेंहदी ने पिछले हफ्ते मेटावर्स में जमीन खरीदने का ऐलान किया था। मेंहदी ने इस जमीन का नाम 'बल्ले बल्ले लैंड' रखा है। इसके साथ ही बल्ले बल्ले लैंड (BBL) भारत में मेटावर्स पर खरीदी पहली जमीन बन गई है।