Anant Ambani-Radhika Merchant Sangeet: उद्योगपति मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को विवाह बंधन में बंधने जा रहे हैं। शादी समारोह के तहत 5 जुलाई की शाम को मुंबई में संगीत सेरेमनी काफी शानदार रही। कार्यक्रम में देश विदेश के कई सिलेब्रिटीज ने शिरकत की। इस संगीत सेरेमनी के मुख्य आकर्षण मशहूर अंतरराष्ट्रीय पॉप गायक जस्टिन बीबर रहे, जिन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। बीबर, ‘बेबी’, ‘सॉरी’, ‘लव योरसेल्फ’ जैसे गानों के लिए मशहूर हैं। वह इससे पहले 2017 में अपने पहले संगीत कार्यक्रम के लिए भारत आए थे।