Get App

अंबानी परिवार ने गरीब कपल के लिए कराया सामूहिक विवाह का आयोजन, मुकेश और नीता अंबानी ने दिया आशीर्वाद

Anant-Radhika Wedding: इस समारोह में कपल्स के परिवारों का प्रतिनिधित्व करने वाले लगभग 800 लोग शामिल हुए थे। इस समारोह से शुरुआत करते हुए अंबानी परिवार ने आगामी विवाह सीजन के दौरान देश भर में ऐसी सैकड़ों और शादियों का समर्थन जारी रखने का संकल्प लिया

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 02, 2024 पर 5:17 PM
अंबानी परिवार ने गरीब कपल के लिए कराया सामूहिक विवाह का आयोजन, मुकेश और नीता अंबानी ने दिया आशीर्वाद
Anant-Radhika Wedding: नीता अंबानी और मुकेश अंबानी अपने परिवार के सदस्यों के साथ शादी समारोह में शामिल हुए

Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की 12 जुलाई को होने वाली बहुप्रतीक्षित शादी इन दिनों सुर्खियों में है। मुंबई में होने वाली इस हाई प्रोफाइल शादी से पहले कई प्री-वेडिंग कार्यक्रम हो चुके हैं। इस बीच, अंबानी परिवार ने मंगलवार (2 जुलाई) को अनंत-राधिका की शादी से पहले महाराष्ट्र के ठाणे में वंचित और गरीब तबके के लोगों के लिए एक सामूहिक विवाह का भव्य आयोजन किया। अंबानी परिवार ने मुंबई से लगभग 100 किलोमीटर दूर स्थित पालघर इलाके से आए 50 से अधिक वंचित कपल्स के लिए सामूहिक विवाह का आयोजन किया। विवाह समारोह ठाणे के रिलायंस कॉरपोरेट पार्क में आयोजित किया गया था।

अंबानी परिवार समेत 800 लोग हुए शामिल

इस समारोह में कपल्स के परिवारों का प्रतिनिधित्व करने वाले लगभग 800 लोग शामिल हुए थे। इस समारोह से शुरुआत करते हुए अंबानी परिवार ने आगामी विवाह सीजन के दौरान देश भर में ऐसी सैकड़ों और शादियों का समर्थन जारी रखने का संकल्प लिया। इस समारोह में खुद पत्नी नीता के साथ मुकेश अंबानी भी मौजूद थे। इसे लेकर अंबानी परिवार की तरफ से कार्ड भी जारी किया गया था। शुरू में पालघर में स्वामी विवेकानंद विद्यामंदिर में आयोजित होने वाली इस सामूहिक शादी को बाद में ठाणे में शिफ्ट कर दिया गया।

अंबानी परिवार द्वारा एक नेक काम के तौर पर सामूहिक विवाह का आयोजन 2 जुलाई, 2024 को शाम 4:30 बजे हुआ। स्थान में यह बदलाव यह सुनिश्चित करने के लिए किया गया था ताकि समारोह सुचारू रूप से और बिना किसी व्यवधान के जारी रहे। कार्ड में बताया गया था कि सामूहिक विवाह के इस कार्यक्रम में RIL प्रमुख मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी भी शामिल होने वाली हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें