Get App

Anant Radhika Wedding: बांके बिहारी में अर्पित किया गया अनंत अंबानी की शादी का कार्ड, 12 जुलाई को होगा विवाह

Anant Radhika Wedding Card: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की तारीख बेहद नजदीक आ चुकी है। मथुरा में बांके बिहारी मंदिर में अनंत की शादी का कार्ड अर्पित किया गया है। इससे पहले भगवान शिव को कार्ड अर्पित करने के लिए खुद नीता अंबानी काशी विश्वनाथ धाम में गईं थीं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 10, 2024 पर 9:59 AM
Anant Radhika Wedding: बांके बिहारी में अर्पित किया गया अनंत अंबानी की शादी का कार्ड, 12 जुलाई को होगा विवाह
Anant Radhika Wedding Card: वृंदावन के मशहूर ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर में अनंत अंबानी की शादी का कार्ड भेजा गया है

12 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की तैयारियां एंटीलिया में शुरू हो चुकी हैं। 3 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के शादी के पहली रस्म थी। जिसको मामेरू रस्म कहते हैं। इस बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्वामी मुकेश अंबानी ने बेटे अनंत अंबानी की शादी का आमंत्रण ठाकुर बांके बिहारीजी को भेजा है। इस शादी में आमंत्रण करने के लिए बेहद ही आकर्षक कार्ड तैयार किया गया है। 7 किलो वजन के इस कार्ड में भगवान की छवि है तो सोने चांदी से बनी भगवान की प्रतिमा भी हैं।

मंगलवार शाम को प्रतिनिधियों ने अनंत अंबानी का यह कार्ड बांके बिहारी मंदिर सेवायत आचार्य गोपी गोस्वामी और श्रीनाथ गोस्वामी को सौंप दिया है। इसके बाद आचार्य गोपी गोस्वामी, श्रीनाथ गोस्वामी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के मध्य अनंत अंबानी की शादी का आमंत्रण पत्र ठाकुर बांकेबिहारीजी के चरणों में अर्पित कर, उन्हें आशीर्वाद प्रदान करने की कामना की।

Anant Radhika Wedding: कार्ड पर सबसे ऊपर बना है श्री का चिन्ह

दरअसल, मुकेश और नीता अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी की चर्चा देश-विदेश में हो रही है। जब शादी खास है तो इसका कार्ड भी बेहद खास होगा। शादी का निमंत्रण कार्ड जब भगवान बांके बिहारी को दिया गया, तब इस कार्ड की झलक देखने को मिली। इस कार्ड के बॉक्स पर श्री का चिन्ह बना हुआ है। इस कार्ड पर नीता अंबानी और मुकेश अंबानी का नाम भी लिखा हुआ है। वहीं शादी का ये कार्ड स्वामी हरिदासीय संप्रदाय के टटिया स्थान पर भी भेजा गया है। उन्हें ये आमंत्रण पत्र अंबानी परिवार के प्रतिनिधियों ने सौंपा। ये कार्ड ठाकुर बांके बिहारीजी के चरणों में अर्पित कर दिया गया है, ताकि ठाकुरजी उन्हें अपना आशीर्वाद दे सकें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें