सरकार ने Bajaj Healthcare को Opium (अफीम) में पाए जाने वाले alkaloids और एक्टिव फार्मास्युटिकल्स इंग्रेडिएंट्स की सप्लाई के लिए ऑर्डर दिया है। बजाज हिंदुस्तान इंडिया की पहली प्राइवेट कंपनी है जिसे सरकार से यह ऑर्डर मिला है। इंडिया में नशे से जुड़े बिजनेस (Opiate Business) के लिए सख्त नियम और शर्तें हैं। ऐसे में इस बिजनेस में प्राइवेट सेक्टर की एंट्री को बड़े बदलाव के रूप में देखा जा रहा है। इससे कई तरह के alkaloids के आयात पर इंडिया की निर्भरता घटेगी। मनीकंट्रोल ने इस बारे में बजाज हेल्थकेयर के ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर अनिल सी जैन से बातचीत की।