Get App

Apple Store पर काम करने वालों को मिलेगी लाखों की मंथली सैलरी, साथ में मिलेंगी ये बेहतरीन सुविधाएं

जब से भारत में एपल का स्टोर ओपन हुआ है तब से ही लोग इसके बारे में ज्यादा जानकारी पाना चाहते हैं। Apple ने भारत के दो महानगरों मुंबई और दिल्ली में एपने एपल स्टोर का उद्घाटन कर दिया है। मुंबई के बीकेसी कॉम्पलेक्स में 17 अप्रैल 2023 को एपल का स्टोर ओपन हुआ था। वहीं देश की राजधानी नई दिल्ली के साकेत सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल में 20 अप्रैल को एपल स्टोर की ओपनिंग हुई थी। इस दौरान दोनों ही स्टोर के उद्घाटन के लिए कंपनी के सीईओ टिम कुक (Tim Cook) भी खुद ही मौजूद थे

Curated By: Abhishek Nandanअपडेटेड Apr 23, 2023 पर 3:57 PM
Apple Store पर काम करने वालों को मिलेगी लाखों की मंथली सैलरी, साथ में मिलेंगी ये बेहतरीन सुविधाएं
Apple ने भारत के दो महानगरों मुंबई और दिल्ली में एपने एपल स्टोर का उद्घाटन कर दिया है

दुनिया की सबसे दिग्गज मोबाइल निर्माता कंपनी एपल (Apple) ने भारत के दो महानगरों मुंबई और दिल्ली में एपने एपल स्टोर का उद्घाटन कर दिया है। मुंबई के बीकेसी कॉम्पलेक्स में 17 अप्रैल 2023 को एपल का स्टोर ओपन हुआ था। वहीं देश की राजधानी नई दिल्ली के साकेत सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल में 20 अप्रैल को एपल स्टोर की ओपनिंग हुई थी। इस दौरान दोनों ही स्टोर के उद्घाटन के लिए कंपनी के सीईओ टिम कुक (Tim Cook) भी खुद ही मौजूद थे। जब से भारत में एपल का स्टोर ओपन हुआ है तब से ही लोग इसके बारे में ज्यादा जानकारी पाना चाहते हैं। तो आइये आज हम आपको बताते हैं एपल स्टोर में काम करने वाले कर्मचारियों के बारे में।

एपल स्टोर में काम कर रहे बेहद पढ़े लिखे लोग

एपल स्टोर में काम करने वाले कर्मचारियों के पास काफी अच्छी खासी डिग्री मौजूद है। यहां पर काफी पढ़े लिखे कर्मचारियों को काम करने के लिए रखा गया है। इन कर्मचारियों के पास बीटेक, एमटेक और एमबीए तक की डिग्री है। इसके अलावा कंप्यूटर साइंस, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस, ऑटोमेशन इंजीनियरिंग और रोबोटिक्स की पढ़ाई कर चुके युवा भी यहां पर नौकरी कर रहे हैं।

विदेशी संस्थान से पढ़ कर भी आए हैं कुछ कर्मचारी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें