दुनिया की सबसे दिग्गज मोबाइल निर्माता कंपनी एपल (Apple) ने भारत के दो महानगरों मुंबई और दिल्ली में एपने एपल स्टोर का उद्घाटन कर दिया है। मुंबई के बीकेसी कॉम्पलेक्स में 17 अप्रैल 2023 को एपल का स्टोर ओपन हुआ था। वहीं देश की राजधानी नई दिल्ली के साकेत सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल में 20 अप्रैल को एपल स्टोर की ओपनिंग हुई थी। इस दौरान दोनों ही स्टोर के उद्घाटन के लिए कंपनी के सीईओ टिम कुक (Tim Cook) भी खुद ही मौजूद थे। जब से भारत में एपल का स्टोर ओपन हुआ है तब से ही लोग इसके बारे में ज्यादा जानकारी पाना चाहते हैं। तो आइये आज हम आपको बताते हैं एपल स्टोर में काम करने वाले कर्मचारियों के बारे में।