दिग्गज डिजाइनर Jony Ive और OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन मिलकर काम करने जा रहे हैं। दोनों Apple Executive टैंग टैन के साथ मिलकर नए AI हार्डवेयर प्रोजेक्ट पर काम करेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक Tang Tan जल्द ही Ive डिजाइन कंपनी LoveForm ज्वाइन करेंगे। जो मिलकर नए प्रोडक्ट्स को नया डिजाइन और शेप देंगी ताकि लोगों के प्रोडक्ट एक्सपीरिएंस को और बेहतर किया जा सके।