अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) ने एक बार फिनटेक स्टार्टअप भारतपे पर निशाना साधा है। अशनीर ने आरोप लगाया है कि भारतपे (BharatPe) उनके खिलाफ हर हफ्ते एक नया केस दर्ज करा रही है। बता दें कि अशनीर ग्रोवर कभी भारत के को-फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर हुआ करते थे। हालांकि पिछले साल कंपनी के फंड्स में हेरफेर सहित कई आरोपों के बीच उन्हें कंपनी छोड़नी पड़ी थी। यहां तक कि भारतपे ने अशनीर और उनके परिवार पर मुकदमा दायर कर 88 करोड़ रुपये के हर्जाने की भी मांग की है।
रियल्टी शो 'शॉर्क टैंक इंडिया' के पूर्व जज अशनीर ग्रोवर ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के जरिए अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, "मैं थोड़ा कंफ्यूज हूं। भारतपे का एक शेयरहोल्डर के नाते में यह जानना चाहता हूं कि मैंने एक फिनटेक कंपनी में निवेश किया या फिर किसी लॉ फर्म में? इसके अलावा अशनीर ग्रोवर के खिलाफ हर हफ्ते एक नया केस दाखिल करना कंपनी की खासियत है या इसका कोई नया प्रोडक्ट?"
अशनीर ग्रोवर का ये ट्वीट ऐसे समय में आया है, जब दिल्ली हाई कोर्ट ने जनवरी में उन्हें सोशल मीडिया पर 'शिष्टाचार' बनाए रखने का निर्देश दिया था। हाई कोर्ट ने ये निर्देश उस मामले में सुनवाई करते दिया था, जिसमें भारतपे ने अशनीर ग्रोवर को कंपनी के खिलाफ अपमानजनक बयान देने से रोकने के आदेश की मांग की थी।
अशनीर ग्रोवर के ट्वीट को आप नीचे देख सकते हैं-
इसके अलावा, पिछले हफ्ते दिल्ली हाई कोर्ट के एक जज ने एक सुनवाई के दौरान ये भी टिप्पणी किया कि BharatPe और Ashneer Grover को 88 करोड़ रुपये के हर्जाने वाले मामले में कोर्ट से बाहर सेटलमेंट करने की कोशिश करना चाहिए। इस पर फिनटेक कंपनी के वकील ने जवाब दिया कि यह बाद में हो सकता है, लेकिन अभी नहीं।