Ashneer Grover News: इस साल की शुरुआत में भारतपे (BharatPe) और कंपनी के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) के बीच जो जंग शुरू हुई थी, वह अभी तक जारी है। मार्च में अश्नीर ग्रोवर ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया था। उसके कुछ दिनों बाद उनकी पत्नी माधुरी जैन को भी कंपनी से निकाल दिया गया था। इसके बाद ऐसा लगा था कि मामला अब रफादफा हो गया है। लेकिन अब फिर BharatPe ने अशनीर ग्रोवर और उनके परिवार पर कुछ नए आरोप लगाए हैं। फिनटेक यूनिकॉर्न BharatPe ने 7 दिसंबर को अशनीर ग्रोवर, उनकी पत्नी माधुरी जैन और उनके परिवार के दूसरे सदस्यों के खिलाफ केस किया है। इन पर कंपनी के पैसे का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए 88 करोड़ रुपए का हर्जाना मांगा गया है।