Get App

Atul Subhash Suicide: 'हम दोषी नहीं हैं, सबूत के साथ सामने आएंगे' पत्नी के परिवार ने अतुल सुभाष की मौत पर जताया अफसोस

बेंगलुरु के 34 साल के इंजीनियर अतुल सुभाष ने कथित तौर पर अपनी अलग रह रही पत्नी और उसके परिवार के उत्पीड़न के कारण 9 दिसंबर को दुखद रूप से अपनी जान ले ली। उन्होंने अपनी पत्नी से चल रहे विवाद को लेकर 90 मिनट का वीडियो बनाया और 24 पेज का सुसाइड नोट भी लिखा, जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि उनकी पत्नी ने उनके खिलाफ नौ केस दर्ज किए थे

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 11, 2024 पर 6:33 PM
Atul Subhash Suicide: 'हम दोषी नहीं हैं, सबूत के साथ सामने आएंगे' पत्नी के परिवार ने अतुल सुभाष की मौत पर जताया अफसोस
Atul Subhash Suicide: 'हम दोषी नहीं हैं, सबूत के साथ सामने आएंगे' पत्नी के परिवार ने अतुल सुभाष की मौत पर जताया अफसोस

बेंगलुरु के तकनीकी विशेषज्ञ अतुल सुभाष के लिए न्याय की मांग उठ रही है। इस बीच उनकी पत्नी के परिवार ने सामने आकर अपना पक्ष रखा और कहा है कि उन्हें अतुल की मौत का अफसोस है, लेकिन जो हुआ उसके लिए वे दोषी नहीं हैं। CNN-News18 से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वे जल्द ही सबूत के साथ सामने आएंगे कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया। निकिता सिंघानिया ने कहा, “जो कुछ हुआ उसके लिए हम दोषी नहीं हैं। हम जल्द ही सभी सबूतों के साथ सामने आएंगे। हमने कुछ भी गलत नहीं किया है। हमें अतुल की मौत पर अफसोस है।"

बेंगलुरु के 34 साल के इंजीनियर अतुल सुभाष ने कथित तौर पर अपनी अलग रह रही पत्नी और उसके परिवार के उत्पीड़न के कारण 9 दिसंबर को दुखद रूप से अपनी जान ले ली। उन्होंने अपनी पत्नी से चल रहे विवाद को लेकर 90 मिनट का वीडियो बनाया और 24 पेज का सुसाइड नोट भी लिखा, जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि उनकी पत्नी ने उनके खिलाफ नौ केस दर्ज किए थे।

सुभाष के अपने बेंगलुरु अपार्टमेंट में फांसी लगाकर आत्महत्या करने के बाद, उनके भाई बिकास कुमार ने चार लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसे बेंगलुरु पुलिस ने FIR में बदल दिया।

FIR में BNS की धारा 108 और 3(5) के तहत सुभाष की पत्नी, निकिता सिंघानिया, उनकी मां, निशा सिंघानिया, उनके भाई, अनुराग सिंघानिया और उनके चाचा, सुशील सिंघानिया का नाम शामिल है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें