Get App

Ayodhya राम मंदिर के उद्घाटन के लिए उत्साहित हुए श्रद्धालु, होटलों में बुकिंग्स का उमड़ा सैलाब

अयोध्या में अभी भी सभी श्रद्धालुओं के ठहरने की पूरी व्यवस्था नहीं हो पाई है। ऐसे में सभी ट्रैवल प्लेटफॉर्म्स के मुताबिक तेजी से फ्लाइट्स, ट्रेन और होटल्स की बुकिंग में वृद्धि हुई है। 22 जनवरी के बाद काफी समय तक अयोध्या का ऑक्यूपेंसी रेट 80-90 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया जा रहा है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 09, 2024 पर 12:47 PM
Ayodhya राम मंदिर के उद्घाटन के लिए उत्साहित हुए श्रद्धालु, होटलों में बुकिंग्स का उमड़ा सैलाब
राम मंदिर के उद्घाटन से पहले तैयारियां शुरू, उमड़ा जन सैलाब

 रामलाल की अयोध्या अपने धाम में वापसी होने जा रही है। राम मंदिर के उद्घाटन से पहले काफी चौंकाने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं। जो विवादित भूमि सालों से श्रद्धालुओं से वंचित थी अब लाखों की संख्या में भक्तजानों को आसरा देने के लिए तैयार है। राम मंदिर उद्घाटन से पहले ट्रैवल प्लेटफॉर्म Agoda पर अयोध्या की सर्च में तीन गुना बढ़ोतरी दर्ज की गई है। Agoda के आंकड़ों के अनुसार बनारस के साथ-साथ, अयोध्या में 20, 21 और 22 जनवरी 2024 को पिछले साल की तुलना में चेक-इन के लिए लगभग 5 गुना अधिक बढ़त को रिकॉर्ड किया गया है।

पहली बार भारत की हर जनता को भा रही है तीर्थयात्रा

थॉमस कुक इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष और कंट्री हेड, Holidays, MICE, Visa राजीव केल ने बताया कि "22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के चलते ट्रैवलिंग की मांग में हैरतअंगेज उछाल देखने को मिल रहा है। दिसंबर बनाम अक्टूबर में अयोध्या से जुड़ी सर्च में 300 प्रतिशत से अधिक की ताबड़तोड़ बढ़त देखनो को मिल रहा है। अयोध्या के कस्टमर बेस में फैमिलीज, व्यापारी, यंग जेनरेशन और कपल्स दिखाई दे रहे हैं। भारत के वरिष्ठ नागरिक हमेशा से ही तीर्थयात्राओं के लिए सबसे जरूरी ट्रैवलर होते हैं। पहली बार हमने कई पीढ़ियों के परिवारों और कपल्स की ऐसे धार्मिक क्षेत्र में इतनी मांग देखी है।"

 Ixigo का फ्लाइट डेटा 

ऑनलाइन ट्रैवल एग्रीगेटर (OTA) Ixigo के डेटा से डॉमेस्टिक फ्लाइट्स का भी पता चला। जबसे अयोध्या में नए हवाई अड्डे का लॉन्च हुआ है लोग तेजी से अयोध्या के लिए डॉमेस्टिक फ्लाइट्स खोज रहे हैं। फ्लाइट सर्च में सप्ताह-दर-सप्ताह 100 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है और ट्रेन यात्रा में भी हर हफ्ते 60 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। आलोक बाजपेयी Ixigo के सह-संस्थापक और ग्रुप सीईओ ने कहा - "2023 में हमने वाराणसी और प्रयागराज जैसे सांस्कृतिक और आध्यात्मिक सेंटर्स की मांग में वृद्धि देखी। हम अयोध्या मंदिर के उद्घाटन के करीब यात्रा की मांग में इसी तरह की वृद्धि देखने की उम्मीद करते हैं।

Air Category, Cleartrip के वाइस प्रेसिडेंट गौरव पटवारी ने कहा कि दिसंबर की पहली छमाही की तुलना में अयोध्या हवाई अड्डे की खोज 6 गुना बढ़ी है। कंपनी के प्रेसिडेंट और कंट्री हेड (हॉलिडेज) डैनियल डिसूजा ने कहा कि SOTC ट्रैवल पर अयोध्या के लिए रुझान से संकेत मिलता है कि महामारी से पहले की तुलना में अब सभी क्षेत्रों में ग्राहकों की इस डेस्टिनेशन के लिए रुचि बढ़ी है। अब ट्रैवल में महामारी से पहले की तुलना में 150 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। एक अन्य ट्रैवल प्लेटफॉर्म Travomint में अयोध्या की खोज 2.8 गुना बढ़ी है। ट्रैवोमिंट के सह-संस्थापक और सीईओ आलोक के सिंह ने कहा, "50 प्रतिशत होटल VIP के लिए बुक हैं और जो कमरे 2,000 रुपये में उपलब्ध थे, उनकी कीमत अब बढ़कर 8,000 से 10,000 रुपये हो गई है।"

होटल बुकिंग में बढ़ोतरी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें