Ayodhya Gangrape: अयोध्या गैंगरेप केस में बुलडोजर एक्शन, बच्ची से रेप के आरोपी सपा नेता मोईद खान की बेकरी ध्वस्त

Ayodhya Gangrape Case: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को अदालत से अनुरोध किया कि वह अयोध्या में नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार मामले की संवेदनशीलता और गंभीरता को देखते हुए इसका स्वतः संज्ञान ले तथा अपनी निगरानी में दुष्कर्म पीड़िता की सुरक्षा सुनिश्चित करे

अपडेटेड Aug 04, 2024 पर 2:31 PM
Story continues below Advertisement
Ayodhya Gangrape Case: अखिलेश यादव ने कहा कि घटना का राजनीतिकरण करने की गलत मंशा रखने वाले के इरादे कभी सफल नहीं होने चाहिए

Ayodhya Gangrape Case: अयोध्या गैंगरेप केस में उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बुलडोजर कार्रवाई की है। बच्ची की मां से सीएम योगी आदित्यनाथ की मुलाकात के 24 घंटे बाद आरोपी सपा नेता मोईद खान की बेकरी को बुलडोजर से ढहा दिया गया। अयोध्या जिला प्रशासन ने 12 वर्षीय बच्ची से रेप के आरोपी मोईद खान की बेकरी को शनिवार (3 अगस्त) को ध्वस्त कर दिया। दूसरी तरफ मामले की पीड़िता को धमकाने के मामले में पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर समाजवादी पार्टी के दो नेताओं समेत तीन लोगों के खिलाफ FIR भी दर्ज की।

अयोध्या के जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने पीटीआई को बताया, "मोईद खान की बेकरी को ध्वस्त कर दिया गया है। इस बेकरी में एक बड़ा और एक छोटा कमरा था। बेकरी को अवैध रूप से एक तालाब के ऊपर बनाया गया था, जिसके चलते इसे ध्वस्त कर दिया गया।" घटना का खुलासा तब हुआ था, जब हाल ही में मेडिकल जांच में पता चला कि पीड़िता गर्भवती है।

वहीं, तहसील प्रशासन की जांच में आरोपी की बेकरी तालाब की जमीन पर पाए जाने के बाद तहसील प्रशासन ने बेकरी निर्माण इकाई पर बुलडोजर चलवा कर उसे ध्वस्त करा दिया। बयान के अनुसार, शनिवार सुबह 10 बजे बेकरी पर खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी की। टीम ने खाद्य पदार्थों के पांच सैंपल लिए और ए-वन नाम की बेकरी को सील कर दिया।


सपा नेता समेत 3 पर FIR दर्ज

बयान के मुताबिक, पीड़िता को धमकाने के मामले में पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ FIR भी दर्ज की है। बयान में बताया गया कि शुक्रवार (2 अगस्त) रात लगभग 11 बजे तीन लोग महिला अस्पताल पहुंचे, जिनमें भदरसा नगर पंचायत के चेयरमैन मोहम्मद राशिद, सपा नेता जय सिंह राणा एवं एक अन्य व्यक्ति शामिल था। परिजनों के अनुसार, पहले उन लोगों ने सुलह समझौता का दबाव बनाया और इनकार करने पर निपट लेने की धमकी दी।

पिपरी गांव के रहने वाले राम सेवक दास की ओर से भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत विभिन्न धाराओं में दर्ज कराई गई FIR में यह बताया गया कि पीड़िता की हत्या के इरादे से ये लोग अस्पताल पहुंचे थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से पीड़िता को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। स्थानीय विधायक अमित सिंह चौहान ने पीड़िता के घर पहुंच कर परिजनों को पांच लाख रुपये का चेक सौंपा।

विधायक अमित सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कहा था अगर किसी भी चीज की जरूरत होगी तो तुरंत पूरा किया जाएगा। विधायक ने जब पीड़ित बच्ची के माता से पूछा कि आप कार्रवाई से संतुष्ट हैं तो उन्होंने कहा हां सरकार बिल्कुल ठीक कार्रवाई कर रही है। वहीं विधायक ने बताया कि प्रदेश की योगी सरकार पीड़ित परिवार के साथ हमेशा खड़ी रहेगी।

सपा नेता गिरफ्तार

इससे पहले, पुलिस ने बच्ची से दुष्कर्म मामले में FIR दर्ज करने के बाद 30 जुलाई को अयोध्या जिले के पूराकलंदर इलाके से बेकरी मालिक मोईद खान और उसके कर्मचारी राजू खान को गिरफ्तार किया था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मोईद और राजू ने दो महीने पहले नाबालिग के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया और इस कृत्य को रिकॉर्ड भी किया। उन्होंने बताया कि यह घटना तब प्रकाश में आई, जब हाल ही में मेडिकल जांच में पीड़िता के गर्भवती होने का पता चला। यह मामला तब राजनीतिक हो गया, जब दावा किया गया कि मोईद समाजवादी पार्टी (सपा) का सदस्य है।

सीएम योगी का सपा पर निशाना

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को विधानसभा में इस घटना का जिक्र किया और सपा पर निशाना साधा। सीएम योगी ने कहा, "यह अयोध्या का मामला है। मोईद खान समाजवादी पार्टी से है और अयोध्या सांसद की टीम का सदस्य है। उसे 12 साल की बच्ची के साथ बलात्कार के मामले में संलिप्त पाया गया है। समाजवादी पार्टी ने उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है।"

मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को पीड़ित बच्ची की मां से मिलने के बाद अधिकारियों को निर्देश दिया कि बच्ची के स्वास्थ्य और उसकी सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध किए जाएं। शुक्रवार को दुष्कर्म पीड़ित बच्ची की मां ने मुख्यमंत्री से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की।

ये भी पढ़ें- Weather Updates: हिमाचल, उत्तराखंड और केरल में भारी बारिश की चेतावनी, मुंबई में आज ऑरेंज अलर्ट जारी

CM योगी से मिलने के बाद पीड़िता की मां ने मीडिया को बताया कि उसकी बच्ची के साथ दरिंदगी करने वालों के लिए उसने सरकार से फांसी की सजा की मांग की है, इस पर मुख्यमंत्री जी ने भी आश्वस्त किया है कि बच्ची को हर कीमत पर न्याय दिलाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। बच्ची की मां ने बताया कि मुख्यमंत्री ने इस बात को लेकर भी आश्वस्त किया कि आरोपी मोईद खान की संपत्तियों की जांच कराई जाएगी और अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलाया जाएगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।