Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर की ऊर्जा तेजी से फैलने वाली यानि कि संक्रामक है। यह बात हॉस्पिटैलिटी चेन ओयो (OYO) के फाउंडर और सीईओ रितेश अग्रवाल (Ritesh Agarwal) ने कही है। अग्रवाल 22 जनवरी को राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह के लिए अयोध्या में थे। दरअसल वह तीर्थयात्रा पर हैं और अपनी यात्रा पुरी में जगन्नाथ मंदिर से शुरू करके पवित्र स्थलों का दौरा कर रहे हैं। उन्होंने अयोध्या में ऐतिहासिक राम मंदिर की अपनी यात्रा पर अपडेट शेयर करने का वादा किया था।
इस वादे को निभाते हुए अग्रवाल ने राम मंदिर के अपने अनुभव को सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों के साथ साझा किया। उन्होंने कुछ फोटो शेयर करते हुए X प्लेटफॉर्म पर लिखा, ‘दरवाजे खुले हैं! हम मंदिर के अंदर की भूमि पर खड़े होकर पहली बार करीब से देख रहे हैं। यहां की ऊर्जा संक्रामक है। यह वास्तव में एक ऐतिहासिक क्षण है! मंत्रोच्चार और प्रार्थनाएं सुनी जा सकती हैं क्योंकि भक्त आने लगे हैं।’
22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के हाथों अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर (Ram Temple) में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई। अयोध्या में मौजूद गणमान्य अतिथियों के साथ-साथ पूरे देश और दुनिया के कई अन्य हिस्सों के लोग इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बने।
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान देश भर के 50 पारंपरिक संगीत वाद्ययंत्र (Musical Instruments) भक्तिपूर्ण ‘मंगल ध्वनि’ का हिस्सा बने। इन म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स से मंगल ध्वनि अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में अभिषेक समारोह से पहले दो घंटे तक गूंजती रही। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के एक दिन बाद मंदिर को जनता के लिए खोल दिया जाएगा।