Get App

पार्किंग में कारों की भिड़ंत पर कहा-सुनी, Beyond Meat के COO पुलिस की हिरासत में लेकिन एक दिन बाद बाहर

बियांड मीट के सीओओ डग रैम्से ने फोर्ड को टक्कर मारने पर कहा-सुनी के दौरान सामने वाली कार के ड्राइवर को नाक पर काट लिया। पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया लेकिन एक दिन बाद वह छूट गए

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 20, 2022 पर 12:43 PM
पार्किंग में कारों की भिड़ंत पर कहा-सुनी, Beyond Meat के COO पुलिस की हिरासत में लेकिन एक दिन बाद बाहर
टाइसन फूड्स (Tyson Foods) में तीन दशकों के लंबे कैरियर के बाद रैम्से दिसंबर 2021 में बियांड मीट के सीओओ बनाए गए थे। (Image: https://sheriff.washingtoncountyar.gov)

वेगन मीट (Vegan Meat) बेचने वाली कंपनी बियांड मीट (Beyond Meat) के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) डग रैम्से (Doug Ramsey) को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया। हालांकि एक दिन बाद उन्हें छोड़ दिया गया। मामला यह है कि रैम्से ने एक शख्स से कहा-सुनी के दौरान उसकी नाक पर काट लिया था। इसे लेकर रैम्से को जेल की हवा खानी पड़ी।

रैम्से को शनिवार को पुलिस हिरासत में लिया गया था और अगले ही दिन रविवार को उन्हें छोड़ दिया गया। यह मामला अमेरिका के अरकांसस राज्य से जुड़ा हुआ है। स्थानीय टेलीविजन स्टेशन KNWA के मुताबिक 53 वर्षीय रैम्से को अरकांसस में एक पार्किंग गैराज में कहा-सुनी के दौरान नाक के टिप पर काटने की वजह से हिरासत में लिया गया था।

शशि थरूर लड़ेंगे कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव, सोनिया गांधी से मिली मंजूरी: रिपोर्ट

ऐसे शुरू हुआ मामला

सब समाचार

+ और भी पढ़ें