वेगन मीट (Vegan Meat) बेचने वाली कंपनी बियांड मीट (Beyond Meat) के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) डग रैम्से (Doug Ramsey) को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया। हालांकि एक दिन बाद उन्हें छोड़ दिया गया। मामला यह है कि रैम्से ने एक शख्स से कहा-सुनी के दौरान उसकी नाक पर काट लिया था। इसे लेकर रैम्से को जेल की हवा खानी पड़ी।