Grover met Kohli: दिग्गज फिनटेक कंपनी भारतपे (BharatPe) के को-फाउंडर और पूर्व मालिक अश्नीर ग्रोवर (Ashneer Grover) ने दिल्ली में क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kothli) से मुलाकात की। ग्रोवर ने कोहली से अपनी मुलाकात का बहुत दिलचस्प ढंग से वर्णन किया है।
Grover met Kohli: दिग्गज फिनटेक कंपनी भारतपे (BharatPe) के को-फाउंडर और पूर्व मालिक अश्नीर ग्रोवर (Ashneer Grover) ने दिल्ली में क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kothli) से मुलाकात की। ग्रोवर ने कोहली से अपनी मुलाकात का बहुत दिलचस्प ढंग से वर्णन किया है।
कोहली के साथ अपनी मुलाकात का एक फोटो ट्विटर पर साझा करते हुए उन्होंने नागपुर में होने वाले मैच के लिए बधाई दिया है। नागपुर में कल शुक्रवार को मैच होना है और भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ हो रही तीन टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में बराबरी करने के लिए उतरेगी।
ग्रोवर और कोहली की मुलाकात में बेन स्टोक्स पर चर्चा
अश्नीर ग्रोवर और विराट कोहली दोनों दिल्ली से हैं और दोनों ने अपनी मुलाकात में क्रिकेट को लेकर चर्चा की। ग्रोवर ने ट्वीट किया कि दिल्ली के लड़कों में एक कॉमन पैशन बेव स्टोक्स को लेकर है। बेन स्टोक्स इंग्लैंड क्रिकेट टीम के हिस्सा हैं। स्टोक्स बाएं हाथ के बल्लेबाज और दाहिने हाथ के गेंदबाज यानी वह इंग्लैंड क्रिकेट टीम के एक ऑलराउन्डर हैं। हालांकि अगला मैच नागपुर में कल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होना है जिसके लिए ग्रोवर ने कोहली को बधाई दी है।
What could the Delhi boys with a common passion for ‘Ben Stokes’ be discussing ? All the best @imVkohli for the match in Nagpur !! pic.twitter.com/6ZZ5OUrbdq
— Ashneer Grover (@Ashneer_Grover) September 21, 2022
नागपुर में सीरीज बचाने उतरेगी भारतीय टीम
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज चल रही है। पहले मैच में भारतीय टीम को चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा था तो ऐसे में दूसरे मैच में हार से भारत के हाथों से सीरीज फिसल जाएगी। पहले मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में छह विकेट पर 208 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 19.2 ओवर में छह विकेट गंवाकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
भारतीय टीम पांचवी बार नागपुर में टी 20 मैच खेलेगी। अब तक चार बार यहां भारतीय टीम खेल चुकी है जिसमें से दो में जीत हासिल हुई जबकि दो में हार। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत नागपुर में पहली बार भिड़ेगा।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।