वाराणसी के ज्ञानवापी (Gyanvapi) के बाद अब मध्य प्रदेश के धार जिले में स्थित भोजशाला मंदिर (Bhojshala Temple) का भी भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI- Archaeological Survey of India) सर्वे होगा। हिंदू समुदाय के लोग भोजशाला को देवी वाघदेवी का मंदिर मानते हैं, जबकि मुस्लिम इसे कमल मौला की मस्जिद मानते हैं। इस मुद्दे पर धार में कई बार तनाव की स्थिति बन चुकी है। खासकर जब बसंत पंचमी शुक्रवार को पड़ती है। क्योंकि मुस्लिम भोजशाला में नमाज अदा करते हैं और हिंदू नमाज अदा करने के लिए कतार में खड़े होते हैं।