भिखारियों के बारे में सोचने पर एक ऐसे व्यक्ति की छवि बन जाती है। जो बहुत ज्यादा गरीब होते हैं। उनके पास रोटी कपड़ा और मकान तक की व्यवस्था नहीं रहती है। लेकिन आज हम एक ऐसे भिखारी के बारे में चर्चा कर रहे हैं। जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। बिहार के मधुबनी के रहने वाले सूरदार पिछले कई सालों से भीख मांग रहे हैं। अपने इस भीख के पैसों से ही उन्होंने ऑटो तक चलवा दिए। आज भी भीख मांगकर ही जीवन गुजार रहे हैं। सूरदास मधुबनी और दरभंगा रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों पर गीत गाकर भीख मांगते हैं।