बिहार के नवादा जिले के नगर थाना क्षेत्र के खरीदी बीघा इलाके में 10 नवंबर को हुई दिल दहला देने वाली हत्या का नवादा पुलिस ने 5 दिनों में ही खुलासा कर दिया है। पुलिस ने प्रवीण कुमार के हत्याकांड की मुख्य साजिशकर्ता और मृतक की प्रेमिका भवानी कुमारी को, उसके दूसरे प्रेमी सुधांशु कुमार के साथ धर-दबोचा है। दरअसल 10 नवंबर को प्रवीण कुमार की हत्या कर उसके शव को बाइक के साथ जला दिया गया था। पुलिस को जांच के दौरान घटना स्थल से मृतक का पैन कार्ड, मोबाइल, पर्स के अलावा घटना में यूज होना वाली रस्सी भी मिली थी।
तीन साल से भवानी कुमारी के साथ थे प्रेम संबंध
कंप्यूटर कोचिंग चलाने वाले प्रवीण कुमार की हत्या को लेकर नवादा SP अभिनव धीमान का कहना है कि पकरीबरावां थाना क्षेत्र के दिऔरा गांव निवासी अजय कुमार उर्फ पिंटू सिंह की बेटी भवानी कुमारी का पिछले 3 साल से मृतक से प्रेम संबंध था। मृतक प्रवीण कुमार रोह में एक कंप्यूटर क्लास चलाता था।
इसी दौरान आरोपी भवानी कुमारी से उसकी मुलाकात हुई थी, जिसके बाद दोनों प्रेम संबंध में आ गए थे। कुछ महीनों बाद भवानी अपने एक छोटे भाई के साथ नवादा न्यू एरिया मोहल्ले में आकर एक किराए के मकान में रहने लगी थी। यहीं पर वह इस हत्याकांड के दूसरे आरोपी सुधांशु कुमार से मिली थी। सुंधाशु पास के ही पकरीबरामा थाना क्षेत्र के आसमा गांव का रहने वाला था। दोनों लगभग एक साल से एक-दूसरे के संपर्क में थे।
ऐसे रची गई थी हत्या की साजिश
पुलिस के मुताबिक, कुछ दिन पहले जब सुधांशु को पता चला की भवानी का किसी और के साथ भी संबंध चल रहा है, तो उसने भवानी पर अपने पहले प्रेमी का नाम बताने का दबाव डाला। जिसके बाद भवानी ने प्रवीण के साथ अपने प्रेम संबंधों के बारे में सुधांशु को बताया। इसके बाद सुधांशु भवानी के ही फोन से प्रवीण से बात करने लगा। कुछ दिन बाद दोनों ने मिलकर प्रवीण को रास्ते से हटाने की साजिश रची।
9 नवंबर की शाम को उसने भवानी के मोबाइल से प्रवीण को WhatsApp कॉल किया और मिलने के लिए नवादा बुलाया। जहां भवानी, सुधांशु और भवानी के नाबालिग छोटे भाई ने पहले से ही सारा प्लान बना रखा था। जब प्रवीण उसके बताए न्यू एरिया मुहल्ले में पहुंचा तो तीनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी और लाश को ठिकाने लगाने कि लिए बोरे में भर कर खरीदी बिगहा में ले जाकर बाइक के साथ जला दी।
दर्जनों CCTV फुटेज खंगाले
पुलिस ने हत्याकांड की जांच के लिए SIT बनाई गई थी। SIT ने जब शहर में लगे दर्जनों CCTV फुटेज को खंगाला, तो उन्हें हत्या से जुड़े कई अहम सबूत हाथ लगे, जिसके आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस मामले को लेकर SP अभिनव धीमान का कहना है कि फॉरेंसिक और CCTV की मदद से तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं उन्होंने ये भी बताया कि आरोपितों ने अपना अपराध भी कबूल लिया है।