Bihar News: फर्जी अस्पताल में मोबाइल पर YouTube देख करते थे ऑपरेशन, झोलाछाप डॉक्टर की करतूत से गर्भवती महिला की मौत

Bihar Fake Doctors News: मृतक महिला के साथ रह रही उसकी बहन काजल कुमारी ने 'लोकल 18' को बताया कि डॉक्टर मोबाइल पर यूट्यूब से वीडियो देखकर मरीजों का ऑपरेशन करते थे। वह पिछले 24 घंटे से ऑपरेशन कर रहे थे। इस दौरान जब मरीज की हालत बिगड़ने लगी और वो मौत के करीब पहुंच गई, तो डॉक्टर मौके से फरार हो गए। इसके बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया

अपडेटेड Nov 05, 2024 पर 7:48 PM
Story continues below Advertisement
Fake Doctors News: झोलाछाप डॉक्टर मोबाइल पर यूट्यूब वीडियो देखकर ऑपरेशन कर रहे थे

Fake Doctors News: बिहार के बेगूसराय जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक फर्जी डॉक्टर की वजह से एक गर्भवती महिला की मौत हो गई। बिना किसी डिग्री के आरोपी झोलाछाप डॉक्टर एक शानदार क्लिनिक खोलकर गर्भवती महिलाओं का ऑपरेशन कर रहा था। गरीब परिवार की महिलाएं उनके झांसे में आकर अस्पताल में भर्ती होने लगीं। आरोप है कि डॉक्टर मोबाइल पर यूट्यूब वीडियो देखकर ऑपरेशन करते थे। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब मंगलवार (5 नवंबर) को एक महिला की मौत हो गई। फिलहाल, मुख्य आरोपी फर्जी डॉक्टर और उसके अन्य साथी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

'लोकल 18' की रिपोर्ट के मुताबिक, यह पूरा मामला बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर प्रखंड का है। यहां मुख्यालय के पास 'राजनंदनी क्लिनिक' नाम से एक झोलाछाप डॉक्टर अपना खुद का क्लिनिक खोल रखा था। अस्पताल में इलाके के नामी डॉक्टर के तस्वीर लगाकर उसने दावा किया कि यह रजिस्टर्ड हॉस्पिटल है। इसे देखकर चेरिया बरियारपुर प्रखंड के तहत आने वाले अर्जुनटोल गांव के 30 वर्षीय अमृता कुमारी को उसके परिजनों ने दो नवंबर को भर्ती कराया। इसके बाद इलाज के दौरान अमृता की मौत 5 नवंबर की शाम को मौत हो गई। यह घटना खोदावंदपुर प्रखंड मुख्यालय, थाना और प्रखंड अस्पताल के सामने घटित हुई है

YouTube देख करते थे ऑपरेशन


मृतक महिला के साथ रह रही उसकी बहन काजल कुमारी ने 'लोकल 18' को बताया कि डॉक्टर मोबाइल पर यूट्यूब से वीडियो देखकर मरीजों का ऑपरेशन करते थे। वह पिछले 24 घंटे से ऑपरेशन कर रहे थे। इस दौरान जब मरीज की हालत बिगड़ने लगी और वो मौत के करीब पहुंच गई, तो डॉक्टर मौके से फरार हो गए। इसके बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया।

लोगों का आरोप है कि खोदवांदपुर प्रखंड मुख्यालय में स्थानीय प्रशासन की लापरवाही से कई फर्जी अस्पताल अभी भी चल रहे हैं। इसमें से अधिकतर अस्पतालों का संबंध स्थानीय बड़े डॉक्टरों से जुड़ा हुआ है। इस मामले में खोदवांदपुर PHC प्रभारी से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन वह मौके पर मिले ही नहीं।

बेगूसराय के अलावा, बिहार के आरा से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है। वहां भी एक नर्सिंग होम के डॉक्टर की लापरवाही की वजह से एक महिला अपनी जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भोजपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धुन्धुआ गांव के रहने वाले इंद्रजीत कुमार की पत्नी ज्योति कुमारी की ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर ने छोटी आंत को ही काट कर बाहर निकाल दी।

ये भी पढ़ें- CGHS: प्राइवेट अस्पताल में CGHS कार्ड से हो जाएगा मुफ्त इलाज, बस करना होगा ये काम, नहीं लगेगा एक भी पैसा

डॉक्टर की इस करतूत की वजह से महिला की हालत काफी खराब हो गई। इसके बाद महिला को इलाज के लिए दूसरे बड़े प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, नर्सिंग होम का डॉक्टर घटना के बाद से फरार है, जिसे पुलिस तलाश कर रही है।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Nov 05, 2024 7:31 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।