बिहार के नवादा में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां सांप काटने से गुस्साए एक युवक ने भी सांप को काट लिया। इससे सांप की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में उसे रजौली अस्पताल में भर्ती कराया। नवादा का निवासी संतोष लोहार रेलवे लाइन बिछाने का काम करने के बाद अपने बेस कैंप में सो रहा था। इसी दौरान सांप ने उसे डस लिया। संतोष का कहना है कि मेरे गांव में एक टोटका है कि अगर सांप एक बार काटे तो..आप उसे दो बार काट लीजिए। इससे सांप के काटने का जहर बेअसर हो जाता है।