Get App

Bihar Weather: बिहार में कड़ाके की ठंड के साथ होगी झमाझम बारिश, 14 जिलों के लिए अलर्ट जारी

Bihar Weather Report: बिहार के उत्तर-पूर्व और दक्षिण पूर्व के जिलों में अगले तीन दिनों तक घना कोहरा छाए रहने के आसार हैं। इस मामले में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। इसके अलावा राज्य के कई जिलों में हल्के से मध्यम कोहरा छाया रह सकता है। वहीं सूबे के कई जिलों में बारिश की आशंका जताई गई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 25, 2024 पर 12:55 PM
Bihar Weather: बिहार में कड़ाके की ठंड के साथ होगी झमाझम बारिश, 14 जिलों के लिए अलर्ट जारी
Bihar Weather Report: बिहार में एक बार फिर मौसम अपना मिजाज बदल रहा है। कई जिलों में कोहरे और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

बिहार की राजधानी पटना समेत कई जिलों में मौसम का मिजाज बदलता हा नजर आ रहा है। दिसंबर खत्म होने में कुछ ही दिन बाकी हैं। लेकिन अभी भी राज्य में कड़ाके की ठंड नहीं पड़ी है। राज्य का न्यूनतम तापमान पूर्व के मुकाबले ज्यादा दर्ज किया गया है। पटना स्थित मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने 27 से 29 दिसंबर तक राज्य के कई जिलों में हल्की बारिश की आशंका जताई है। इसके साथ ही राज्य के कई जिलों में घने कोहरे का भी अलर्ट जारी किया है। उम्मीद जताई जा रही है कि राज्य में नए साल में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है।

पटना के मौसम विभाग के वैज्ञानिक कुमार गौरव का कहना है कि मजबूत पश्चिमी विक्षोभ नहीं आने के कारण बिहार में ठंड का विशेष प्रभाव देखने को नहीं मिल रहा है। पिछले दिनों, पहाड़ों पर बर्फबारी हुई है। इसके साथ ही एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 26 दिसंबर की शाम से एक्टिव होने वाला है। ऐसे में नए साल के शुरुआत में बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है। इस दौरान राज्य के कई जिलों में शीत लहर का प्रकोप देखने को मिलेगा।

बिहार के कई जिलों में बारिश की आशंका

बिहार के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, 27 दिसंबर को बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल में एक या दो स्थानों पर बारिश की संभावना है। जबकि 28 दिसंबर को इन्हीं जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश की उम्मीद है। वहीं 28 दिसंबर को पटना, गया, जहानाबाद, शेखपुरा, नालंदा, नवादा, बेगूसराय और लखीसराय में कुछ स्थानों पर बारिश के आसार हैं। वहीं 29 दिसंबर को पटना समेत इन सभी जिलों में एक या दो जगहों पर बारिश हो सकती है। इसके बाद प्रदेश में तेजी से तापमान में गिरावट दर्ज होगी। इसके साथ ही कड़ाके की ठंड पड़ने की आशंका जताई गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें