बिहार की राजधानी पटना समेत कई जिलों में मौसम का मिजाज बदलता हा नजर आ रहा है। दिसंबर खत्म होने में कुछ ही दिन बाकी हैं। लेकिन अभी भी राज्य में कड़ाके की ठंड नहीं पड़ी है। राज्य का न्यूनतम तापमान पूर्व के मुकाबले ज्यादा दर्ज किया गया है। पटना स्थित मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने 27 से 29 दिसंबर तक राज्य के कई जिलों में हल्की बारिश की आशंका जताई है। इसके साथ ही राज्य के कई जिलों में घने कोहरे का भी अलर्ट जारी किया है। उम्मीद जताई जा रही है कि राज्य में नए साल में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है।