Get App

Anil Agarwal : क्या अमीर बनने की इच्छा रखना गलत है? इस पर वेदांता फाउंडर का जवाब जीत लेगा आपका दिल

वेदांता (Vedanta) के फाउंडर अनिल अग्रवाल कनाडा में यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो के स्टूडेंट्स के साथ बातचीत कर रहे थे

Curated By: Mohit Parasharअपडेटेड Oct 16, 2022 पर 3:41 PM
Anil Agarwal : क्या अमीर बनने की इच्छा रखना गलत है? इस पर वेदांता फाउंडर का जवाब जीत लेगा आपका दिल
यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो के स्टूडेंट्स के साथ मौजूद वेदांता के फाउंडर अनिल अग्रवाल

Anil Agarwal : वेदांता (Vedanta) के फाउंडर अनिल अग्रवाल से हाल में एक स्टूडेंट ने सवाल पूछा कि क्या अमीर बनने की इच्छा रखना गलत है। अग्रवाल ने इस पर जो जवाब दिया, इन दिनों उसकी खासी तारीफ हो रही है। अरबपति ने कहा कि भले ही अमीर बनना पाप नहीं है, लेकिन रफ्तार कम करने और दूसरों की मदद करने में कोई बुराई नहीं है।

वह कनाडा में यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो के स्टूडेंट्स के साथ बातचीत कर रहे थे।

पैदल चलने वालों को लिफ्ट देने में नहीं है कोई हर्ज

अनिल अग्रवाल ने लिंक्डइन पर लिखा, “मैंने उनसे (स्टूडेंट से) कहा, पैसे की इच्छा रखना और अपनी पसंद की रोटी, कपड़ा, मकान लेना गलत नहीं है। हम एक ऐसे देश से आते हैं जहां लोगों की ख्वाहिशें हैं-साइकिल चलाने वाले को स्कूटी चाहिए, स्कूटी पर सवार लोगों को कार चाहिए, कार चलाने वाले को और भी अच्छी कार चाहिए। पैसा कमाना कोई पाप नहीं है, लेकिन एक बार जब आपके पास अपनी फैंसी कार हो जाए तो धीमे चलने और पैदल चलने वालों को लिफ्ट देने में कोई हर्ज नहीं है।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें