रोजाना देश से एक नया टेलेंट निकलकर आ रहा है। सबसे ज्यादा इनोवेशन कृषि के क्षेत्र में देखने को मिल रहा है। वहीं घरेलू गैस की कीमतों में भारी बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में इससे निपटने के लिए कई लोगों ने शानदार उपाय किए हैं। ये कुछ ऐसे उपाय है, जिसे सुनकर आप भी यह जुगाड़ लगा सकते हैं। महाराष्ट्र के सोलापुर के एक किसान ने गोबर गैस से ही करीब 20 साल से खाना बना रहे हैं। उन्होंने दो दशक से गैस सिलेंडर नहीं खरीदा है। सोलापुर जिले के बिबिदरफाल के नागेश अर्जुन ननवरे ने बेहद कम पैसों में यह जुगाड़ फिट कर दिया।