Get App

Blast In Delhi: दिल्ली के प्रशांत विहार में जोरदार धमाका, मौके पर मिला सफेद पाउडर, एक शख्स घायल

Prashant Vihar Blast News: दिल्ली के प्रशांत विहार में तेज धमाके की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि यह धमाका मिठाई वाले की दुकान के सामने रेहड़ी वाले के करीब हुआ है। पुलिस को PCR पर कॉल के जरिए जानकारी दी गई। इसके बाद आला अफसर घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। पुलिस टीम जांच पड़ताल में जुट गई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 28, 2024 पर 3:28 PM
Blast In Delhi: दिल्ली के प्रशांत विहार में जोरदार धमाका, मौके पर मिला सफेद पाउडर, एक शख्स घायल
Prashant Vihar Blast News: बताया जा रहा है कि मिठाई की दुकान के पास एक स्कूटर में जोरदार धमाका हुआ है।

दिल्ली के प्रशांत विहार स्थित बंसी स्वीट्स में संदिग्ध धमाका हुआ है। यह धमाका इस धमाके की खबर दिलल् पुलिस को पीसीआर कॉल्स के जरिए मिली है। बताया जा रहा है कि मिठाई दुकान के सामने रेहड़ी वाले के करीब में धमाका हुआ है। जिस जगह पर धमाका हुआ है। उससे कुछ कदम पर ही एक स्कूल भी है। प्रशांत विहार में क्राइम ब्रांच के कार्यालय के पास धमाके के बाद पुलिस ने इलाके की नाकेबंदी कर दी। धमाका प्रशांत विहार के वीर सावरकर पार्क के फुटपाथ के पास हुआ है। धमाके में वाहन चालक को मामूली चोट लगी है।

दरअसल, दिल्ली पुलिस को सूचना मिली की दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में तेज ब्लास्ट हुआ है। सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ब्लास्ट के साथ-साथ कॉल करने वाले शख्स के बारे में भी पता कर रही है।

घटना स्थल पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद

प्रशांत विहार में जिस जगह धमाका हुआ वहां से कुछ दूरी तक धमाके की गूंज सुनाई दी। स्थानीय लोगों का कहना है कि धमाका काफी तेज था। बता दें कि पीसीआर को 11.48 बजे धमाके की जानकारी मिली थी। जिसके बाद आनन-फानन में पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां धमाके वाली जगह पहुंच गई हैं। अभी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है। मौके पर सफेद पाउडर जैसी चीज मिलने की जानकारी सामने आई है। फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है। इसके बाद ही कुछ साफ तौर पर जानकारी सामने आ सकती है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक जैसा धमाका CRPF स्कूल की दीवार पर हुआ था। ठीक वैसा ही धमाका हुआ है। लेकिन, ये लो इन्टेन्सिटी का धमाका था। इसमें एक शख्स मामूली रूप से घायल हो गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें