दिल्ली के प्रशांत विहार स्थित बंसी स्वीट्स में संदिग्ध धमाका हुआ है। यह धमाका इस धमाके की खबर दिलल् पुलिस को पीसीआर कॉल्स के जरिए मिली है। बताया जा रहा है कि मिठाई दुकान के सामने रेहड़ी वाले के करीब में धमाका हुआ है। जिस जगह पर धमाका हुआ है। उससे कुछ कदम पर ही एक स्कूल भी है। प्रशांत विहार में क्राइम ब्रांच के कार्यालय के पास धमाके के बाद पुलिस ने इलाके की नाकेबंदी कर दी। धमाका प्रशांत विहार के वीर सावरकर पार्क के फुटपाथ के पास हुआ है। धमाके में वाहन चालक को मामूली चोट लगी है।