Get App

Blood Sugar: चिरायता के पौधे में पत्ती से लेकर जड़ तक भरा है इंसुलिन, डायबिटीज समेत कई बीमारियों की हो जाएगी छुट्टी

Blood Sugar: चिरायता डायबिटीज के मरीजों के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं। इससे ब्लड शुगर लेवल हमेशा कंट्रोल रहता है। इससे बुखार, कॉन्स्टिपेशन, स्किन डिजीज, सूजन, हाई ब्लड प्रेशर को फौरन ठीक किया जा सकता है। चिरायता के नियमित इस्तेमाल से कई बीमारियां अपने आप कोसों दूर रहती हैं

Jitendra Singhअपडेटेड Aug 13, 2023 पर 2:32 PM
Blood Sugar: चिरायता के पौधे में पत्ती से लेकर जड़ तक भरा है इंसुलिन, डायबिटीज समेत कई बीमारियों की हो जाएगी छुट्टी
Blood Sugar: चिरायता आयुर्वेद में लंबे समय से इस्तेमाल की जाने वाली जड़ी-बूटी है।

Blood Sugar: डायबिटीज (Diabetes) की बीमारी आज के समय की सबसे आम बीमारियों में से एक है। हर फैमली में कोई एक व्यक्ति शुगर की बीमारी से पीड़ित है। दरअसल, डायबिटीज बीमारी आनुवांशिक (Genetic) भी होती है। इसलिए घर में किसी एक व्यक्ति को डायबिटीज होने के बाद इसका खतरा पूरी पीढ़ी पर बना रहता है। इससे निपटने के लिए आज हम एक ऐसी जड़ी बूटी के बारे में बता रहे हैं। जिसके इस्तेमाल से डायबिटीज समेत कई बीमारियों की हमेशा के लिए छुट्टी हो जाएगी। इसके लिए आप चिरायता का इस्तेमाल कर सकते हैं। आयुर्वेद में इसके बारे में विस्तार से बताया गया है।

चिरायता के इस्तेमाल से बुखार, खांसी, पेट दर्द, भूख की कमी, पेट के कीड़े, स्किन डिजीज, सूजन की समस्या, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, अस्थमा और यहां तक कि कैंसर का भी इलाज किया जा सकता है। इससे समझा जा सकता है कि चिरायता हमारे शरीर के लिए कितना फायदेमंद है।

चिरायता है डायबिटीज का नेचुरल इलाज

चिरायता ब्लड शुगर लेवल को कम करने में कारगर होता है। दरअसल, इसमें अमारोगेंटिन (Amarogentin) बायोएक्टिव कंपाउंड होता है। यह कंपाउंड एंटी-डायबिटिक प्रभाव दिखाता है। यही कारण है कि डायबिटीज मरीजों के लिए यह इंसुलिन काम करते हैं। चिरायता पैनक्रियाज में बीटा सेल्स को सक्रिय कर देता है। जिससे इंसुलिन का उत्पादन शुरू हो जाता है। ऐसे में अगर आप भी डायबिटीज की समस्या से जूझ रहे हैं तो ऐसे में चिरायता आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। भारत में मलेरिया में भी चिरायता का इस्तेमाल किया जाता है। चिरायता के छाल और इसकी जड़ का इस्तेमाल दवा के रूप में किया जाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें