Get App

माधुरी दीक्षित, दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट नहीं! इस एक्ट्रेस ने सबसे पहले ली थी फिल्मों के लिए 1 करोड़ फीस

बॉलीवुड में एक्ट्रेसेस को बराबर का पैसा मिलना सिनेमा के आने के कई दशकों के बाद से शुरू हुआ। आज के वक्त पर तो हर एक्ट्रेस को फिल्म के लिए मुंहमांगी कीमत मिलती है। बॉलीवुड में सबसे पहले एक फिल्म के लिए 1 करोड़ रुपए माधुरी, ऐश्वर्या या दीपिका ने नहीं लिए थे। श्री देवी ने बॉलीवुड का ये ट्रेंड सबसे पहले शुरू किया था।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 08, 2023 पर 1:23 PM
माधुरी दीक्षित, दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट नहीं! इस एक्ट्रेस ने सबसे पहले ली थी फिल्मों के लिए 1 करोड़ फीस
दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और माधुरी दीक्षित से पहले ही श्री देवी ने बॉलीवुड में फीस के ट्रेंड को बदल लिया था।

बॉलीवुड में कई ऐसी बेहद टैलेंटेड एक्ट्रेसेस हैं जिनके दम पर कई फिल्में हिट हुई हैं। जिनके नाम से बॉलीवुड जाना जाता है लेकिन जब फीस की बात आती है तो इन्हें अपने मेल को स्टार्स के मुकाबले कम फीस दी जाती है। बॉलीवुड में धीरे-धीरे ये ट्रेंड बदलता जा रहा है। अब एक्ट्रेसेस को भी फिल्मों के लिए एक अच्छा साइनिंग अमाउंट दिया जाने लगा है। बॉलीवुड में पहली ऐसी एक्ट्रेस जिसने 1 करोड़ फीस लेना शुरू किया था आज उनके बारे में बात करेंगे। दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और माधुरी दीक्षित से पहले ही श्री देवी ने बॉलीवुड में फीस के ट्रेंड को बदल लिया था।

श्री देवी का दौर

श्री देवी भारत की पहली ऐसी एक्ट्रेस थीं जिन्होंने किसी भी फिल्म के लिए 1 करोड़ रुपए की फीस लेना शुरू किया था। 24 फरवरी 2018 को हमेशा के लिए इस दुनिया से विदा होने वाली इस एक्ट्रेस ने कई हिट फिल्में दीं। श्री देवी ने हिंदी सिनेमा के अलावा तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में भी कई कमाल की फिल्में की हैं।

छोटी उम्र से किया काम शुरू

13 अगस्त 1963 को मीनामपट्टी, तमिलनाडु में श्री देवी का जन्म हुआ। 4 साल की छोटी सी उम्र से ही श्री देवी ने फिल्मों में कदम रख लिया था। लगभग 5 दशकों तक श्री देवी ने बड़े पर्दे पर राज किया। सबसे पहला कमाल का रोल श्री देवी को तमिल फिल्म 'मुंडरु मुडिचु' में 1976 में मिला था। श्री देवी ने उस दौर के टॉप एक्टर्स रजनीकांत और कमल हासन के साथ कई हिट फिल्मों में काम किया। कई रिपोर्ट्स का दावा है कि श्री देवी उस दौर में 1 करोड़ रुपए की फीस लेने वाली पहली बॉलीवुड एक्ट्रेस थीं।

Business Idea: स्‍टेशनरी के बिजनेस से करें मोटी कमाई, खुल रहे हैं स्कूल, बढ़ेगी डिमांड

सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें