बॉलीवुड में कई ऐसी बेहद टैलेंटेड एक्ट्रेसेस हैं जिनके दम पर कई फिल्में हिट हुई हैं। जिनके नाम से बॉलीवुड जाना जाता है लेकिन जब फीस की बात आती है तो इन्हें अपने मेल को स्टार्स के मुकाबले कम फीस दी जाती है। बॉलीवुड में धीरे-धीरे ये ट्रेंड बदलता जा रहा है। अब एक्ट्रेसेस को भी फिल्मों के लिए एक अच्छा साइनिंग अमाउंट दिया जाने लगा है। बॉलीवुड में पहली ऐसी एक्ट्रेस जिसने 1 करोड़ फीस लेना शुरू किया था आज उनके बारे में बात करेंगे। दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और माधुरी दीक्षित से पहले ही श्री देवी ने बॉलीवुड में फीस के ट्रेंड को बदल लिया था।