रिलायंस इंडस्ट्रीज अब बोतलबंद पानी के बाजार में हलचल मचाने की तैयारी में है। सवाल है कि क्या कंपनी पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर बाजार में वैसी सफलता हासिल कर पाएगी जैसी टेलीकॉम और सॉफ्ट ड्रिंक्स में इसने हासिल की थी। इंडिया में बोतलबंद पानी का बाजार 20,000 करोड़ रुपये का है। रिलायंस कम कीमत में पैकेज्ड ड्रिकिंग वाटर पेश कर बड़ी हलचल मचा सकती है। कंपनी ने हाल में कैंपा श्योर और इंडिपेंडेंस वाटर ब्रांड्स पेश किए हैं। बिसलेरी, एक्वाफिना और किनले जैसे ब्रांड्स के मुकाबले इनकी कीमतें 20-43 फीसदी तक कम हैं।