Get App

Reliance Campa Sure: रिलायंस कम कीमत वाली स्ट्रेटेजी से क्या पैकेज्ड वाटर बाजार में भी जियो और कैंपा कोला जैसी सफलता हासिल कर पाएगी?

पैकेज्ड वाटर के बाजार में इंडिया में Bisleri, Aquafina और Kinley जैसे ब्रांड्स का सबसे ज्यादा मार्केट शेयर रहा है। रिलायंस ने सितंबर में Campa Sure लॉन्च किया। यह ब्रांड अक्टूबर में पूरे देश में उपलब्ध हो जाएगा

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Sep 29, 2025 पर 4:31 PM
Reliance Campa Sure: रिलायंस कम कीमत वाली स्ट्रेटेजी से क्या पैकेज्ड वाटर बाजार में भी जियो और कैंपा कोला जैसी सफलता हासिल कर पाएगी?
रिलायंस ने बोतलबंद पानी के बाजार में ऐसे वक्त एंट्री की है, जब 2030 तक इस मार्केट की ग्रोथ डबल डिजिट में रहने की उम्मीद जताई जा रही है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज अब बोतलबंद पानी के बाजार में हलचल मचाने की तैयारी में है। सवाल है कि क्या कंपनी पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर बाजार में वैसी सफलता हासिल कर पाएगी जैसी टेलीकॉम और सॉफ्ट ड्रिंक्स में इसने हासिल की थी। इंडिया में बोतलबंद पानी का बाजार 20,000 करोड़ रुपये का है। रिलायंस कम कीमत में पैकेज्ड ड्रिकिंग वाटर पेश कर बड़ी हलचल मचा सकती है। कंपनी ने हाल में कैंपा श्योर और इंडिपेंडेंस वाटर ब्रांड्स पेश किए हैं। बिसलेरी, एक्वाफिना और किनले जैसे ब्रांड्स के मुकाबले इनकी कीमतें 20-43 फीसदी तक कम हैं।

सितंबर में लॉन्च किया कैंपा श्योर

पैकेज्ड वाटर के बाजार में इंडिया में Bisleri, Aquafina और Kinley जैसे ब्रांड्स का सबसे ज्यादा मार्केट शेयर रहा है। रिलायंस ने सितंबर में Campa Sure लॉन्च किया। यह ब्रांड अक्टूबर में पूरे देश में उपलब्ध हो जाएगा। रिलायंस इंडस्ट्रीड की सब्सिडियरी रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स कम कीमतों पर प्रोडक्ट्स पेश कर बोतलबंद पानी के बाजार में अपनी पैठ मजबूत करना चाहती है। कैंपा श्योर के एक लीटर की बोतल की कीमत 15 रुपये है। इसके मुकाबले बिसलेरी, एक्वाफिना और किनले की एक लीटर की बोतल की कीमत 20 रुपये है।

प्रतिद्वंद्वी कंपनियों के मुकाबले कम कीमत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें