I love Muhammad Row: महाराष्ट्र के अहिल्यानगर में एक नवरात्रि रंगोली पर कुछ अज्ञात लोगों द्वारा 'आई लव मोहम्मद' लिखे जाने को लेकर भारी बवाल हो गया है। रविवार देर रात अहिल्यानगर के मिलिवाड़ा इलाके में सड़क किनारे बनी रंगोली पर "I love Muhammad" लिखा हुआ दिखाई देने के बाद तनाव फैल गया। सोमवार सुबह इस रंगोली का एक वीडियो वायरल हो गया, जिसके बाद मुस्लिम युवकों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। उन्होंने व्यस्त अहिल्यानगर-संभाजी हाईवे को जाम कर दिया। पुलिस को हालात काबू करने के लिए हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा। फिलहाल, हालात कंट्रोल में है।