BPSC Protest Escalates: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे जन सुराज पार्टी संस्थापक प्रशांत किशोर को सोमवार (6 जनवरी) तड़के गिरफ्तार कर लिया गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने उन्हें और उनके समर्थकों को प्रदर्शन स्थल से हटा दिया। उन्होंने बताया कि प्रशांत किशोर प्रतिबंधित क्षेत्र के पास प्रदर्शन कर रहे थे। इस तरह से उनका प्रदर्शन गैरकानूनी था। इस बीच, प्रशांत किशोर ने आरोप लगाया है कि कड़ाके की ठंड के बीच उन्हें पुलिस ने ना सिर्फ जोर-जबरदस्ती करते हुए अनशन स्थल से हटाया। बल्कि उनके साथ बदसलूकी भी की है।