Brent oil : ब्रेंट क्रूड वर्ष 2014 के बाद पहली बार 100 डॉलर प्रति बैरल के स्तर से ऊपर निकल गया। रूस के आक्रामक रुख के चलते यूक्रेन क्राइसिस (Ukraine crisis) बढ़ने से क्रूड के निर्यात के लिहाज से अहम क्षेत्र में भारी उथल-पुथल होने की आशंकाएं बढ़ गई हैं। रूस दुनिया में तेल का दूसरा बड़ा प्रोड्यूसर है, जो मुख्य रूप से यूरोप की रिफाइनरियों को अपना तेल बेचता है और 35 फीसदी हिस्सेदारी के साथ यूरोप को नेचुरल गैस की आपूर्ति करने वाला सबसे बड़ा सप्लायर देश है।