Get App

BRICS Summit 2023: शी जिनपिंग के बॉडीगार्ड को सिक्योरिटी ने दबोचा, बंद कर दिया दरवाजा, यहां देखें वीडियो

BRICS Summit 2023: दक्षिण अफ्रीका में ब्रिक्स समिट जारी है। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को बेहद असहज करने वाला एक वीडियो सामने आया है। एक ऐसी घटना कैमरे पर कैद हो गई है। जिसे देखकर हर कोई हैरान है। दरअसल, शी जिनपिंग के बॉडीगार्ड को वहां मौजूद सुरक्षा कर्मी रेड कार्पेट पर जाने से रोक देते हैं। इसके बाद दरवाजा बंद हो जाता है। जानिए आगे क्या होता है

Edited By: Jitendra Singhअपडेटेड Aug 24, 2023 पर 9:35 AM
BRICS Summit 2023: शी जिनपिंग के बॉडीगार्ड को सिक्योरिटी ने दबोचा, बंद कर दिया दरवाजा, यहां देखें वीडियो
BRICS Summit 2023: ब्रिक्स के रेड कार्पेट पर जब चीनी राष्ट्रपति पहुंचे तो उनके बॉडीगार्ड को वहां तैनात सुरक्षा अधिकारियों ने रोक लिया

BRICS Summit 2023: दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग शहर में 15वें BRICS सम्मेलन का आयोजन चल रहा है। ब्रिक्स देशों के प्रमुख राजधानी जोहान्सबर्ग में मौजूद हैं। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी ब्रिक्स समिट में हिस्सा ले रहे हैं। लेकिन ब्रिक्स समिट के दौरान एक ऐसी अजीबोगरीब घटना सामने आई। जिसे जानने के लिए पूरी दुनिया की उत्सकुता बढ़ गई। इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, मामला कुछ यूं है कि जब चीनी राष्ट्रपति रेड कार्पेट पर पहुंचे तो उनके एक बॉडीगार्ड सहयोगी को वहां मौजूद सुरक्षा अफसरों ने रोक लिया।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि इस घटना पर शी जिनपिंग यह देखते ही हैरान रह गए। वे बार-बार पलटकर देखते हैं। लेकिन उन्हें नहीं समझ में आ रहा है कि आखिर माजरा क्या है? समझ नहीं पाते कि माजरा है क्‍या?

परेशान हो गए शी जिनपिंग

बॉडीगार्ड तेजी से चीनी राष्‍ट्रपति के पीछे आ रहा है। लेकिन तब तक जिनपिंग दरवाजे से भीतर दाखिल हो जाते हैं। वे अपने सधे कदमों से आगे बढ़ते हैं। तभी दरवाजे से उनका बॉडीगार्ड अंदर दाखिल होना चाहता है, लेकिन दक्षिण अफ्रीका की सिक्‍युरिटी उसे डिटेन कर लेती हैं। शी जिनपिंग (Xi jinping) के बॉडीगार्ड को वहां मौजूद सुरक्षा कर्मी खींचकर रेड कार्पेट पर जाने से रोक देते हैं। दरवाजा बंद कर देते हैं। ऐसी स्थिति में शी जिनपिंग भी असहज हो जाते हैं। जिनपिंग पलटकर अपने स्टाफ को खोजते रहे, लेकिन कोई नहीं दिखा। इस बीच दरवाजे को हिलते देखा जा सकता है। जिससे पता चला है कि बाहर धक्का-मुक्का चल रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें