BRICS Summit 2023: दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग शहर में 15वें BRICS सम्मेलन का आयोजन चल रहा है। ब्रिक्स देशों के प्रमुख राजधानी जोहान्सबर्ग में मौजूद हैं। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी ब्रिक्स समिट में हिस्सा ले रहे हैं। लेकिन ब्रिक्स समिट के दौरान एक ऐसी अजीबोगरीब घटना सामने आई। जिसे जानने के लिए पूरी दुनिया की उत्सकुता बढ़ गई। इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, मामला कुछ यूं है कि जब चीनी राष्ट्रपति रेड कार्पेट पर पहुंचे तो उनके एक बॉडीगार्ड सहयोगी को वहां मौजूद सुरक्षा अफसरों ने रोक लिया।
