Credit Cards

Infosys Dividend 2023: ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति को मिलेगा 68 करोड़ से अधिक डिविडेंड, लेकिन यहां है एक पेच

Infosys Dividend 2023: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंफोसिस (Infosys) वित्त वर्ष 2023 के लिए शेयरहोल्डर्स को प्रति शेयर 17.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड देगी। मार्च तिमाही में इंफोसिस का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 7.8 फीसदी उछलकर 6128 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 16 फीसदी चढ़कर 37,441 करोड़ रुपये पर पहुंच गया

अपडेटेड Apr 14, 2023 पर 8:30 PM
Story continues below Advertisement
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (British Prime Minister Rishi Sunak) की पत्नी अक्षता मूर्ति (Akshata Murty) को इंफोसिस 68 करोड़ रुपये से अधिक डिविडेंड के रूप में देगी।

Infosys Dividend 2023: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंफोसिस (Infosys) वित्त वर्ष 2023 के लिए शेयरहोल्डर्स को प्रति शेयर 17.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड देगी। इस ऐलान के तहत ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (British Prime Minister Rishi Sunak) की पत्नी अक्षता मूर्ति (Akshata Murty) को 68 करोड़ रुपये से अधिक डिविडेंड के रूप में मिलेंगे। अक्षता मूर्ति को यह डिविडेंड इसलिए मिलेगा क्योंकि उनके पास कंपनी की पूरी पेडअप कैपिटल की करीब 1.07 फीसदी होल्डिंग है। दिसंबर 2022 की शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक उनके पास इंफोसिस के 3,89,57,096 इक्विटी शेयर हैं यानी 17.50 रुपये के हिसाब से उन्हें 68.17 करोड़ रुपये का डिविडेंड मिलेगा। अक्षता मूर्ति इंफोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति की बेटी हैं।

खास नहीं रही TCS-Infosys की मार्च तिमाही, निवेश के लिए अब ऐसे बनाएं स्ट्रैटजी

इस डेट तक शेयरों को होल्ड रखना होगा जरूरी

इंफोसिस ने वित्त वर्ष 2023 के लिए फाइनल डिविडेंड का जो ऐलान किया है, उसके हिसाब से अक्षता मूर्ति को 68 करोड़ रुपये से अधिक का डिविडेंड मिलेगा। हालांकि यह कैलकुलेशन दिसंबर 2022 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के ऊपर आधारित है। इसके बाद अगर शेयरों की संख्या में घटोतरी-बढ़ोतरी होती है तो यह रकम ऊपर-नीचे भी हो सकती है। हालांकि इसके लिए एक फिक्स्ड डेट भी है यानी कि 2 जून 2023। इस डेट को अक्षता मूर्ति के पास इंफोसिस के जो शेयर होंगे, उसी के हिसाब से उन्हें डिविडेंड दिया जाएगा। इंफोसिस ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 2 जून 2023 फिक्स किया है और इसका पेमेंट 3 जुलाई 2023 को किया जाएगा।

Infosys Q4 results: कंपनी का रेवेन्यू 16% बढ़कर 37,441 करोड़ रुपए रहा, प्रॉफिट 8% बढ़ा


रिजल्ट कैसा रहा Infosys का

मार्च तिमाही में इंफोसिस का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 7.8 फीसदी उछलकर 6128 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 16 फीसदी चढ़कर 37,441 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि तिमाही आधार पर इसका प्रॉफिट 4.4 फीसदी और रेवेन्यू 2.3 फीसदी कम हो गया। वहीं एनालिस्ट्स ने अनुमान लगाया था कि इसका रेवेन्यू सालाना आधार पर 20.4 फीसदी और तिमाही आधार पर 1.4 फीसदी से बढ़ेगा जबकि प्रॉफिट सालाना आधार पर 16.5 फीसदी और तिमाही आधार पर 0.6 फीसदी बढ़ जाएगा। इसका ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन तिमाही और सालाना आधार पर कम होकर 21 फीसदी रहा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।