Angel One ने क्लाइंट्स को भेजा मेल, Dinesh Kirola से रहें दूर, ये है पूरा मामला

दिग्गज ब्रोकरेज फर्म एंजेल वन (Angel One) ने अपने सभी क्लाइंट्स को एक एडवायजरी भेजी है। इसमें उनसे फिनफ्लूएंसर दिनेश किरोला से दूर रहने को कहा गया है। दिनेश किरोला का सोशल नेटवर्क तेजी से बढ़ रहा है। उनके इंस्टाग्राम पर 5 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं और यूट्यूब पर भी करीब 4 लाख फॉलोअर्स हैं। इसके अलावा टेलीग्राम चैनल और वॉट्सऐप ग्रुप पर उनके ढेर सब्सक्राइबर्स हैं

अपडेटेड Aug 24, 2023 पर 5:02 PM
Story continues below Advertisement
दिनेश किरोला मुख्यधारा के मीडिया और डिजिटल चैनलों को इंटरव्यू देने के चलते काफी फेमस हो गए। उन्हें इन सभी रिपोर्ट में ऐसे फौजी के रूप में पेश किया गया जिन्होंने रिटायरमेंट के बाद ट्रेडिंग का रास्ता चुना और अपनी जिंदगी बदल ली। हालांकि एक्स (पूर्व नाम ट्विटर) यूजर्स ने उनके प्रॉफिट एंड लॉस में चालाकी पकड़ ली।

दिग्गज ब्रोकरेज फर्म एंजेल वन (Angel One) ने अपने सभी क्लाइंट्स को एक एडवायजरी भेजी है। इसमें उनसे फिनफ्लूएंसर दिनेश किरोला से दूर रहने को कहा गया है। दिनेश किरोला का सोशल नेटवर्क तेजी से बढ़ रहा है। उनके इंस्टाग्राम पर 5 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं और यूट्यूब पर भी करीब 4 लाख फॉलोअर्स हैं। इसके अलावा टेलीग्राम चैनल और वॉट्सऐप ग्रुप पर उनके ढेर सब्सक्राइबर्स हैं। फिनफ्लूएंसर ऐसे लोग होते हैं जो निवेशकों को मोटी कमाई के लिए शेयर बताते हैं और वे नए लोगों को स्टॉक मार्केट से जोड़ते हैं। इसका मकसद ट्रेडिंग वॉल्यूम को बढ़ाना होता है। एक दिन पहले मनीकंट्रोल ने खुलासा किया था कि दिनेश किरोला एंजेल वन समेत कुछ ब्रोकरेज के रेफरल पार्टनर के जरिए अपना मुनाफा बढ़ाते हैं।

क्या है पूरा मामला

रिपोर्ट के मुताबिक किरोला ने एक वीडियो में अपने प्रॉफिट एंड लॉस स्टेटमेंट में छेड़छाड़ कर निवेशकों को गुमराह किया। यह वीडियो 'हाऊ आई मेड प्रॉफिट ऑफ 5 लाख निफ्टी एक्सपायरी-150% आरओआई' यानी कैसे माने निफ्टी एक्सपायरी से 5 लाख रुपये का प्रॉफिट कमाया-निवेश पर 150 फीसदी रिटर्न; के नाम से था। इसी प्रकार के और भी फिनफ्लूएंसर्स ने अपने प्रॉफिट एंड लॉस (P&L) स्टेटमेंट्स को एडिट करते हैं और अपनी गैरकानूनी पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विसेज के विज्ञापन के लिए हाई रिटर्न दिखाते हैं। इससे कुछ निवेशक गुमराह होते हैं और कभी-कभी वे अपने ट्रेडिंग अकाउंट की लॉग इन डिटेल्स भी उनसे साझा कर देते हैं ताकि फिनफ्लूएंसर्स उनकी आईडी से ट्रेडिंग कर सकें। कोर्सेज के जरिए अधिक से अधिक स्टूडेंट्स को मार्केट से जोड़ा जाता है जिससे फिनफ्लूएंसर को ब्रोकरेज में बड़ा हिस्सा हासिल होता है।

MC Investigation : फर्जी स्टॉक एडवाइजर्स का नाता जीरोधा, Angel One, Motilal जैसी ब्रोकिंग फर्मों से, जानिए पूरी कहानी


पकड़ में कैसे आया मामला

दिनेश किरोला मुख्यधारा के मीडिया और डिजिटल चैनलों को इंटरव्यू देने के चलते काफी फेमस हो गए। उन्हें इन सभी रिपोर्ट में ऐसे फौजी के रूप में पेश किया गया जिन्होंने रिटायरमेंट के बाद ट्रेडिंग का रास्ता चुना और अपनी जिंदगी बदल ली। हालांकि एक्स (पूर्व नाम ट्विटर) यूजर्स ने उनके प्रॉफिट एंड लॉस में चालाकी पकड़ ली। इसके बाद दिनेश किरोला ने माफी मांगते हुए इस गलती के लिए एक वीडियो अपलोड किया। मनीकंट्रोल ने उनसे फोल-ईमेल के जरिए संपर्क करने को कोशिश की लेकिन उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई।

अब Angel One ने लिया यह एक्शन

इस मामले को लेकर ब्रोकरेज ने अपने क्लाइंट्स को एक मेल भेजा है। इसके साथ ही इसमें किरोला का रेफरल लिंक का पेज भी भेजा गया है जिसमें रेफरल के जरिए खोले गए खातों की लिस्ट होती है, वह अब खाली है। एंजेल वन ने क्लाइंट्स को लिखा है मार्केट से जुड़े फर्जीवाड़े से बचाने और जागरुकता बढ़ाने के उद्देश्य से यह अनुरोध किया जाता है कि वह ट्रेडिंग को लेकर दिनेश किरोला से एंगेज न हों यानी कि संपर्क न रखें।

angel one deal

एंजेल वन ने दिनेश किरोला का मोबाइल नंबर ‘84498 63550’ भी क्लाइंट्स को भेजा है और लिखा है कि यह स्टॉक बर्नर (Stock Burner) नाम से सोशल मीडिया अकाउंट्स चलाता है और स्टॉक मार्केट कोर्सेज भी उपलब्ध कराता है जिसके जरिए यह निवेशकों को आकर्षित करता है। ब्रोकरेज फर्म ने स्टॉक मार्केट से गारंटीड रिटर्न दिलाने वाले लोगों से सावधान रहने को कहा है। निवेशकों को किसी से भी अपना यूजर आईडी, पासवर्ड, ओटीपी, पिन साझा नहीं करने को कहा गया है।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Aug 24, 2023 5:02 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।