भारत में बजट हर साल संसद में पेश किया जाता है और यह देश की आर्थिक दिशा को निर्धारित करने वाला महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इसे 'वार्षिक वित्तीय विवरण' भी कहा जाता है, जिसमें केंद्र सरकार के आय और व्यय का पूरा ब्यौरा होता है। बजट में सरकार पिछले वित्तीय वर्ष की आय और खर्च का लेखा-जोखा प्रस्तुत करती है, साथ ही अगले वित्तीय वर्ष के लिए आय और व्यय का अनुमान भी देती है। यह दस्तावेज सरकार की आर्थिक नीतियों, योजनाओं और विकास के लिए आवंटित धन का ब्योरा प्रदान करता है।